सैन फ्रांसिस्को में मृत मिले सुचिर बालाजी, खोली थी OpenAI की पोल

सैन फ्रांसिस्को में OpenAI के पूर्व रिसर्चर सुचिर बालाजी अपने फ्लैट में मृत पाए गए। AI कंपनी की पोल खोलने के बाद उनकी मौत कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस जांच कर रही है।

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 26 साल के सुचिर बालाजी मृत पाए गए हैं। वह पहले OpenAI में रिसर्चर के रूप में काम करते थे। उन्होंने AI (Artificial Intelligence) कंपनी OpenAI की पोल खोल दी थी। सुचिर ने इस कंपनी के संचालन और काम करने के तरीके के बारे में दुनिया को आगाह किया था। शनिवार को वह अपने फ्लैट में मृत पाए गए।

रिपोर्ट के अनुसार बालाजी अपने घर से नहीं निकले थे। वे दोस्तों और सहकर्मियों के फोन कॉल का जवाब भी नहीं दे रहे थे। इसके बाद दोस्त और सहकर्मी उनके फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को पुलिस को जानकारी दी। पुलिस आई और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। फ्लैट में बालाजी का शव मिला।

Latest Videos

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में कोई गड़बड़ी नहीं दिखी है। अंदेशा है कि बालाजी ने आत्महत्या की हो। यह घटना 26 नवंबर की है। उनके मौत का मामला अब प्रकाश में आया है। बता दें कि बालाजी ने सार्वजनिक रूप से OpenAI पर अपने जनरेटिव एआई प्रोग्राम, ChatGPT को ट्रेंड करने के लिए उचित अथॉराइजेशन के बिना कॉपीराइट सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ChatGPT जैसी तकनीकें इंटरनेट को नुकसान पहुंचा रही हैं।

बालाजी ने अगस्त में OpenAI से दिया था इस्तीफा

बालाजी ने अगस्त में OpenAI से इस्तीफा दिया था। इसके बाद OpenAI पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था। न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बालाजी ने कहा था कि OpenAI में जिस तरह से काम हो रहा है यह इंटरनेट इकोसिस्टम के लिए हानिकारक है। यह उन व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए भी हानिकारक है, जिनके डेटा का उपयोग बिना सहमति के किया जा रहा है।

24 अक्टूबर को एक्स पर अपनी आखिरी पोस्ट में बालाजी ने लिखा था, "मैंने हाल ही में NYT की एक स्टोरी में फेयर यूज और जनरेटिव AI के बारे में बात की थी। मुझे क्यों संदेह है कि 'फेयर यूज' कई जनरेटिव AI उत्पादों के लिए एक उचित बचाव होगा"।

यह भी पढ़ें- बाइडेन की दरियादिली: जाते-जाते माफ की 1500 लोगों की सजा, इनमें 4 भारतीय मूल के

Share this article
click me!

Latest Videos

शंभू बॉर्डर पर किसानों-पुलिस में तनातनी, आंसू गैस के दागे गोले, 15 किसान घायल
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
कट गया कनेक्शन... असद के जाते ही सीरिया में सिमटने लगा हिजबुल्लाह!
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"