दुबई में बाढ़ बनी मुसीबत, इंडियन एंबेसी ने भारतीयों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मदद के लिए यहां करें कॉल

Published : Apr 18, 2024, 10:07 AM ISTUpdated : Apr 18, 2024, 10:38 AM IST
dubai rain news 1.jpg

सार

दुबई में बाढ़ से हालात खतारनाक हो गए हैं। हर तरफ सड़कों से लेकर घरों तक में पानी घुस गया है। ऐसे में यूएई की इंडियन एंबेसी ने भारतीयों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 

दुबई। दो दिन से दुबई में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। घर से लेकर सड़कों तक पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सड़कों पर नाव चल रही है। ऐसे में यूएई की इंडियन एंबेसी ने भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोई भी भी भारतीय व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर +971501205172, +971569950590, +971507347676, +971585754213 पर कॉल कर सकता है। उसे तुरंत मदद मुहैया कराई जाएगी।

24 घंटे से कम समय में 254 मिमी बारिश
यूएई के नेशनल मेट्रोलॉडी डिपार्टमेंट के मुताबिक इस बार हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान सीमा से सटे शहर अल ऐन में 24 घंटे से भी कम समय में 254 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक 1971 में संयुक्त अरब अमीरात के गठन से भी पहले वर्ष 1949 में जब से रिकॉर्ड बनना शुरू हुआ है उसके बाद से पहली बार इतनी बारिश दर्ज की गई है। 

पढ़ें कागज की कश्तियों के जैसे सड़कों पर तैरती दिखी कार, दुबई में आई बाढ़ ने लोगों का किया बुरा हाल, देखें चौंकाने वाला वीडियो

प्रवासी भारतीयों को दी जाएगी मदद
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बाढ़ में फंसे भारतीय व्यक्ति जारी किए गए नंबर कॉल कर मदद मांग सकते हैं। उनके पास जल्द से जल्द रिलीफ टीम भेजी जाएगी।  

शॉपिंग सेंटर और मेट्रो स्टेशनों पर घुटने तक पानी
दुबई में भारी बारिश के बाद से अभी तक कई इलाकों से पानी निकाला जा रहा है। शॉपिंग सेंटर मॉल के अलावा मेट्रो स्टेशन परिसर में भी घुटने तक पानी भरा था। सोशल मीडिया पर दुबई में बाढ़ की कई सारे फोटो भी देखने को मिल रही हैं। 

25 मिनट फ्लाइट्स रहीं डिले
भारी बारिश के कारण दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 25 मिनट के लिए फ्लाइट मिनट के लिए अपनी फ्लाइट डिले करनी पड़ी। दुबई में बारिश से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कई स्कूल और दफ्तर भी बंद कर दिए गए हैं। यातायात भी ठप हो गया। आमतौर पर दुबई में प्रति वर्ष औसतन 3.12 इंच बारिश होती है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच