
दुबई बाढ़। दुबई में बीते 16 अप्रैल मंगलवार को हुए मूसलाधार बारिश ने लोगों की तकलीफें बढ़ा दी। शहर में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई। जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालात इतने ज्यादा खराब हो गए की पूरा शहर ही ठप पड़ गया। दुबई के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब भारी बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे खाड़ी शहर में आए भीषण बाढ़ ने तबाही मचा कर रख दी है। ऐसा ही नजारा दुबई की सड़कों में देखने को मिला, जब सड़के स्वीमिंग पुल में तब्दील हो गई और कार कागज की कश्तियों की तरह बह रही है।
एक्स पर पोस्ट की गई वीडियो में दिख रहा है कि कई सारी कार सड़कों में पानी भरने की वजह से थम गई है। इसमें मौजूद अधिकतर गाड़ियां पानी में डूबी हुई है। पूरी सड़के गाड़ियों की लंबी कतार से जाम है। एक गाड़ी वाला तो पानी से बचने के लिए कार की छत पर ही जाकर बैठ गया। शहर के हालात इतनी बुरे है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी नदी की तरह दिख रही है। कई सारी फ्लाइट के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है, वहीं कई सारी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इनमें से कई सारे प्लेन इंडिया, पाकिस्तान और लंदन जाने वाले थे।
ये भी पढ़ें: दुबई में भारी बारिश और तूफान से सब अस्त-व्यस्त, इंडिया की 28 फ्लाइट्स कैंसिल
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।