दक्षिणपंथी नेता वाइल्डर्स को एग्जिट पोल में मिली जीत, 'पैगंबर' पर टिप्पणी विवाद में भाजपा नेता नूपुर शर्मा का किया था समर्थन

नीदरलैंड संसदीय चुनाव में धुर दक्षिणपंथी नेता पीवीवी नेता गीर्ट वाइल्डर बड़ी जीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के ‘मोहम्मद पैगंबर’ पर टिप्पणी करने को लेकर उनका समर्थन किया था।

Yatish Srivastava | Published : Nov 23, 2023 8:14 AM IST / Updated: Nov 23 2023, 02:05 PM IST

वर्ल्ड डेस्क। धुर दक्षिणपंथी नेता पीवीवी नेता गीर्ट वाइल्डर को एग्जिट पोल में अप्रत्याशित जीत हासिल हुई है। वाइल्डर को डच आम चुनाव के एग्जिट पोल में उनकी पार्टी को 23 फीसदी वोट मिले हैं। वाइल्डर नीदरलैंड संसदीय चुनाव में में बड़ी जीत के लिए तैयार हैं। वाइल्डर भारत में उस समय भी चर्चा में आए थे जब भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने ‘मोहम्मद पैगंबर’ को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने नूपूर शर्मा का समर्थन किया था। 

वाइल्डर्स की फ्रीडम पार्टी को मिली जीत
वाइल्डर्स को अपने इस्लाम विरोधी बयानों और कट्टरपंथी होने के कारण जाना जाता है। वह नीदरलैंड में आप्रवासन होने की कसम भी खाते हैं, उन्होंने सभी पूर्वानुमान को खारिज करते हुए नीदरलैंड के संसदीय चुनाव के एग्जिट पोल में उनकी फ्रीडम पार्टी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। एग्जिट पोल में कुल 150 में से 35 सीटें पीवीवी के खाते में आने का अनुमान लगाया गया था।

Latest Videos

मार्क रूटे के 13 साल के शासन का होगा अंत
एग्जिट पोल के मुताबिक निवर्तमान प्रधानमंत्री मार्क रूटे की गठबंधन सरकार जुलाई में गिर गई थी। इसके बाद फिर से चुनाव कराया गया। इनकी पार्टी 23 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर थी। वोटों की गिनती के बाद अधिकारिक तौर में रूटे के 13 साल के शासन का अंत हो जाएगा। 

नूपूर शर्मा का वाइल्डर ने किया था समर्थन
वाइल्डर्स पिछले साल एक टीवी शो के दौरान भाजपा नेता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। उन्होंने नूपुर के पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर नूपुर का बचाव किया था। कई गल्फ देशों ने इसे लेकर वाइल्डर का विरोध भी किया था। नूपुर शर्मा ने ये टिप्पणी कन्हैया लाल हत्याकांड मामले को लेकर की थी। टीवी शो के दौरान वाइल्डर्स ने नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर विरोधी टिप्पणी पर इस्लामिक सहयोग संगठन की ओर से भारत के खिलाफ बयानबाजी करने पर उसकी आलोचना की थी।  

पढ़ें G20 Virtual Summit: पुतिन ने G20 के नेताओं से पूछा- यूक्रेन युद्ध से हिल गए, गाजा में मौतों से नहीं पड़ा असर

Share this article
click me!

Latest Videos

Yahya Sinwar Killed: Hamas Chief का आखिरी वीडियो आया सामने, दिखा बेबस और लाचार । Israel Hamas War
4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
बहराइच मामलाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर, जानें डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा । Bahraich Encounter News
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: दूसरी बार हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी