भूकंप के बाद की 10 लेटेस्ट तस्वीरें:चीन में तबाही, नेपाल से दिल्ली-बिहार तक दहशत

Published : Jan 07, 2025, 01:18 PM ISTUpdated : Jan 07, 2025, 02:02 PM IST

Earthquake updates: नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत में आए 7.1 तीव्रता वाले भूकंप ने चीन-नेपाल से लगायत भारत के कई राज्यों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। तिब्बती क्षेत्र में आए भूकंप से चीन में भारी तबाही मची है और कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई है। 

PREV
110

भूकंप के झटके भारत के भी विभिन्न हिस्सों में महसूस किए गए। देश के बिहार, असम, पश्चिमी बंगाल सहित कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

210

भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा।

310

इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

410

मंगलवार सुबह 9:05 बजे शिज़ांग (तिब्बत) स्वायत्त क्षेत्र के शिगाज़े शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।

510

चीनी सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया: मंगलवार दोपहर तक 95 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 62 अन्य घायल हुए हैं। 

610

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 6:35 बजे आया। एनसीएस डेटा देखने पर पता लगता है कि पहले भूकंप के तुरंत बाद इस क्षेत्र में दो और भूकंप आए। दूसरा भूकंप 4.7 तीव्रता का सुबह 7:02 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर और तीसरा भूकंप 4.9 तीव्रता का सुबह 7:07 बजे 30 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।

710

दरअसल, नेपाल भूकंप के मामले में बेहद संवेदनशील क्षेत्र हैं। यहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं जिससे हिमालय बनता है और भूकंप अक्सर आते रहते हैं।

810

भारत में भूकंप के कारण किसी भी तरह की संपत्ति के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है।

910

भूकंप के झटके ख़ास तौर पर बिहार में महसूस किए गए, जहां लोग अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर देखे गए।

1010

तिब्बती क्षेत्र में आए इस भूकंप से चीन में भारी तबाही मची है और कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें:

Explained: क्यों नेपाल-तिब्बत सीमा क्षेत्र में आया भूकंप, हिमालय से क्या है नाता

Recommended Stories