नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 6:35 बजे आया। एनसीएस डेटा देखने पर पता लगता है कि पहले भूकंप के तुरंत बाद इस क्षेत्र में दो और भूकंप आए। दूसरा भूकंप 4.7 तीव्रता का सुबह 7:02 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर और तीसरा भूकंप 4.9 तीव्रता का सुबह 7:07 बजे 30 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।