Japan के Honshu में तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.5

साल 2011 में जापान के फुकुशिमा में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिससे वहां स्थित परमाणु संयंत्र को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा था। 

टोक्यो। जापान (Japan) के होंशू के पास सोमवार की शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (richter scale) पर 6.5 रही। हालांकि, जानमाल को कोई नुकसान नहीं होने की सूचना की है। भूकंप होंशू (Honshu) के दक्षिणपूर्व में शाम करीब छह बजकर दस मिनट पर महसूस किए गए। 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुतबिक होंशू में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 रही। जबकि एक महीने पहले भी रयूकू द्वीप पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। रयूकू में आए भूकंप का केंद्र जापान के मियाको द्वीप के हिरारा शहर से 115 मील दूर प्रशांत महासागर में था। स्थानीय समयानुसार ये भूकंप 11.45 बजे आया था और इसकी गहराई छह मील थी।

Latest Videos

राजधानी क्षेत्र में भी पिछले महीने आया था भूकंप

जापान की राजधानी टोक्यो और उसके आसपास के इलाके में भी पिछले महीना 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के इन तगड़े झटकों ने इमारतों को हिलाकर रख दिया था और स्थानीय लोगों को उनके फोन के जरिए चेतावनी दी गई थी ताकि वो सुरक्षित स्थान पर जाकर छिप सकें। उस समय एहतियात बरतते हुए कुछ बुलेट और लोकल ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया था। 

कोई खास असर नहीं 

भूकंप के झटकों का कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला। इस दौरान स्थानीय परमाणु संयंत्रों की भी जांच की गई थी। लेकिन किसी प्रकार की असमान्यताओं की कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

जापान में भूकंप आना सामान्य बात

जापान में आए दिन भूकंप आते रहते हैं। जापान, प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। ये तीव्र भूकंपीय गतिविधि का एक आर्क है, जो दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन में फैला हुआ है। 6 तीव्रता वाले भूकंप में ये आम बात है। 

2011 में आया था यहां शक्तिशाली भूकंप

साल 2011 में जापान के फुकुशिमा में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिससे वहां स्थित परमाणु संयंत्र को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा था। 11 मार्च, 2011 आए भूकंप के बाद समुद्र में उठी विनाशकारी सूनामी लहरों की चपेट में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र भी आ गया था।

Read this also:

Vikash Dubey की पत्नी Richa को करना होगा आत्मसमर्पण: SC का आदेश-सात दिनों में सरेंडर कर जमानत की अर्जी दें

Afghanistan में media को हुक्म: सरकार के खिलाफ नहीं होगी रिर्पोटिंग, Taliban शासन में 70 प्रतिशत मीडियाकर्मी jobless

NITI Aayog: Bihar-Jharkhand-UP में सबसे अधिक गरीबी, सबसे कम गरीब लोग Kerala, देखें लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'