Covid New Variant : स्कॉटलैंड के 6 लोगों में मिला Omicron, इनमें से किसी ने नहीं की दक्षिण अफ्रीका की यात्रा

स्कॉटलैंड (Scotland) सरकार के मुताबिक चार मामले लनार्कशायर में और दो ग्रेटर ग्लासगो और क्लाइड क्षेत्र में सामने आए हैं। उसने कहा कि ब्रिटेन (Britain) में इससे पहले इस नए वैरिएंट (New Variant) से तीन संक्रमित मिले थे।

लंदन। स्कॉटलैंड में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (Variant) ओमीक्रोन (Omicrona) के 6 मामले सामने आए हैं। इसके बाद ब्रिटेन (Britane) में इसके कुल मामले बढ़कर अब 9 हो गए हैं। इससे पहले ब्रिटेन में ओमीक्रोन के 3 मामले सामने आए थे। स्कॉटलैंड (Scotland) सरकार के मुताबिक चार मामले लनार्कशायर में और दो ग्रेटर ग्लासगो और क्लाइड क्षेत्र में सामने आए हैं। उसने कहा कि ब्रिटेन में इससे पहले इस नए वैरिएंट से तीन संक्रमित मिले थे। तीनों ने ही साउथ अफ्रीका की यात्रा की थी। चौंकाने वाली बात ये है कि स्कॉटलैंड में सामने आए मामलों में संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री (travel History ) नहीं है। माना जा रहा है कि उनमें कम्युनिटी स्प्रेड की वजह से संक्रमण फैला हो। 

मंत्री बोले- कम्युनिटी स्प्रेड होने की आशंका 
स्कॉटलैंड के उप प्रथम मंत्री जॉन स्वीनी का कहना है कि कुछ मामलों में कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। इससे पता चलता है कि वायरस के इस वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन (Vaccine) इस पर कारगर है या नहीं, यह भी पता लगना अभी बाकी है। स्कॉटलैंड के  स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) हमजा यूसुफ ने कहा- नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए छह लोगों के लिए यह चिंताजनक समय होगा। 

Latest Videos

इसी हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में मिला है Omicron
ओमीक्रोन वैरिएंट के तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि यह वैक्सीन (Vaccine) से मिली इम्युनिटी (Immunity)भी कम कर देगा। पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका में इस वैरिएंट की पहचान की गई है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने ओमीक्रोन को कंसर्न ऑफ वैरिएंट घोषित कर दिया था। 

इन देशों में आ चुके हैं ओमीक्रोन के मामले 
दक्षिण अफ्रीका के बाद से ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इजराइल और हांगकांग सहित दुनिया भर के देशों में इसके मामले समने आ चुके हैं। ब्रिटेन ने दक्षिणी अफ्रीका के 10 देशों को यात्रा के लिए रेड लिस्ट में डाल दिया है। मंगलवार से ब्रिटेन आने वाले सभी विदेशी यात्रियों को RT-PCR जांच कराने की आवश्यकता होगी। 

भारत ने कड़े किए यात्रा नियम 
भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया के तहत अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रा मानदंडों को कड़ा कर दिया है। भारत ने ब्रिटेन सहित पूरे यूरोप को एट रिस्ट लिस्ट में रखा है। नए वैरिएंट के खिलाफ कार्रवाई के तहत एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्क्रीनिंग और सेल्फ क्वारेंटाइन जरूरी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)ने दुकानों और सार्वजनिक परिवहन में अनिवार्य रूप से मास्क लगाने को लेकर योजना बनाई है जिसे इस सप्ताह संसद के समक्ष रखा जाएगा।  

यह भी पढ़ें
मानसून सत्र में मर्यादा तोड़ी, इस सत्र में सजा...प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 विपक्षी सांसद राज्यसभा से निलंबित
Apple ला रहा धांसू वायरलेस चार्जर, एक चार्जर से चार्ज होगा iPhone, EarBuds और Smartwatch

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport