पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती: तुर्किये ने पीएम शहबाज शरीफ से कहा- हम आपका स्वागत नहीं कर पाएंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) तुर्किये जाकर भूकंप से हुए नुकसान पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहते थे। तुर्किये ने मेहमाननवाजी से इनकार करते हुए कहा कि यहां नहीं आएं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है। तुर्किये में विनाशकारी भूकंप आया है, जिससे हजारों लोगों की मौत हुई है। राहत और बचाव अभियान चल रहा है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्किये जाकर अपने दुख का इजहार करना चाहते थे। तुर्किये ने शहबाज को कह दिया है कि हमारे यहां नहीं आएं। हम आपकी मेहमान नवाजी के लिए तैयार नहीं हैं।

तुर्किये में आए भूकंप से तबाही मची है। दुनिया भर के देश राहत सामग्री और बचाव दल तुर्किये भेज रहे हैं। पाकिस्तान ने आपदा की इस घड़ी में अपने लिए अवसर तलाशन की कोशिश की। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि शहबाज शरीफ ऐसे में तुर्किये जाएंगे तो उन्हें मुश्किल वक्त में साथ देने वाला दोस्त मानकर शाबाशी मिलेगी। हालांकि पाकिस्तान को शाबाशी के बदले जिल्लत हाथ लगी।

Latest Videos

शहबाज शरीफ ने कर दी थी यात्रा की घोषणा
शहबाज शरीफ ने तुर्किये की अपनी यात्रा की घोषणा तक कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वह एकजुटता व्यक्त करने के लिए तुर्किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी नहीं सोचा था कि आपदा का समाना कर रहे तुर्किये के पास वीआईपी गेस्ट की मेहमाननवाजी के लिए वक्त और संसाधन नहीं होगा।

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने शहबाज के तुर्किये यात्रा की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गुरुवार सुबह अंकारा (तुर्किये की राजधानी) के लिए रवाना होंगे। वह भूकंप से हुए विनाश और जानमाल के नुकसान के लिए तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन से अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। प्रधानमंत्री की तुर्किये यात्रा के कारण 9 फरवरी को बुलाई गई एपीसी को स्थगित किया जा रहा है। सहयोगी दलों के परामर्श से नई तारीख की घोषणा की जाएगी।"

तुर्किये से जवाब मिला- सिर्फ अपने बचावकर्मियों को भेजें
मरियम औरंगजेब के ट्वीट के कुछ घंटों बाद, तुर्किये के प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहायक, आजम जमील ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की मेजबानी करने के लिए अपने देश की अनिच्छा की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, "तुर्किये ऐसे समय में जो आखिरी चीज चाहता है वह है मेहमानों की देखभाल। कृपया अपने सिर्फ बचावकर्मियों को भेजें।"

यह भी पढ़ें- Heart Breaking pictures: तुर्किये-सीरिया में मलबे में अभी भी फंसे हैं बड़ी संख्या में लोग, बचेंगे या नहीं, कोई नहीं जानता

इसके बाद पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का तुर्किये दौरा टाल दिया गया है। तुर्किये और सीरिया में सोमवार सुबह आए भीषण भूकंप के बाद चल रहे राहत कार्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने पाकिस्तानी आर्मी को बताया देश के लिए बड़ा खतरा, भारत और कश्मीर को लेकर कही ये बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार