Nepal Earthquake: भूकंप से 154 लोगों की मौत, PM मोदी बोले- हर संभव मदद करेंगे

नेपाल में एक बार फिर आए विनाशकारी भूकंप में 154 लोगों की मौत हो गई है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। नेपाल में केंद्र होने के बावजूद दिल्ली, पटना और लखनऊ जैसे शहरों में लोगों ने तेज झटके महसूस किए हैं।

Nepal Earthquake Updates: 3 नवंबर की रात नेपाल में आए भूकंप ने एक बार फिर तबाही मचाई है। इस Earthquake में ताजा जानकारी मिलने तक 154 लोगों की मौत हुई है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत बेहद गंभीर है। अधिकारियों की मानें तो मृतकों की बढ़ सकती है। 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके दिल्ली, एनसीआर, पटना और लखनऊ तक महसूस किए गए। वहीं, चीन के कई शहरों तक झटके महसूस हुए। 

नेपाल भूकंप अपडेट्स

Latest Videos

 

 

नेपाल में था भूकंप का केंद्र
बेहद शक्तिशाली भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नेपाल से सटे बिहार और लखनऊ के लोग भी धरती के कंपन के बाद घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से लगभग 500 किलोमीटर दूर जाजरकोट के पश्चिम में 10 किमी की गहराई में था। भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान यहीं हुआ है। वहीं, काठमांडू के लोग भी घरों से बाहर निकल आए, देर रात तक सड़कों पर ही बने रहे।

भारत के कई शहरों में महसूस किए गए तेज़ झटके

6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूरे एनसीआर, पटना व लखनऊ में महसूस किए गए हैं। हाइराइज बिल्डिंग में रहने वाले सैकड़ों लोग अपने घरों से बाहर निकलकर कैंपस में आ गए। सभी देर रात तक वापस घरों में नहीं गए। बता दें कि तेज भूकंप के बाद ऑफ्टर शॉक भी आते हैं। इसकी वजह से लोगों में भय बना हुआ था। कई लोगों ने अपन घरों के पंखे, झूमर को हिलते देखा, इसके बाद भूकंप की आशंका को देखते हुए लोग घरों से बाहर निकल आए। भारत में अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें- 

Earthquake Updates: दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के लखनऊ-गोरखपुर सहित दर्जनों जगहों पर भूकंप के तेज झटके

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान