
Nepal Earthquake Updates: 3 नवंबर की रात नेपाल में आए भूकंप ने एक बार फिर तबाही मचाई है। इस Earthquake में ताजा जानकारी मिलने तक 154 लोगों की मौत हुई है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत बेहद गंभीर है। अधिकारियों की मानें तो मृतकों की बढ़ सकती है। 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके दिल्ली, एनसीआर, पटना और लखनऊ तक महसूस किए गए। वहीं, चीन के कई शहरों तक झटके महसूस हुए।
नेपाल भूकंप अपडेट्स
नेपाल में था भूकंप का केंद्र
बेहद शक्तिशाली भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नेपाल से सटे बिहार और लखनऊ के लोग भी धरती के कंपन के बाद घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से लगभग 500 किलोमीटर दूर जाजरकोट के पश्चिम में 10 किमी की गहराई में था। भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान यहीं हुआ है। वहीं, काठमांडू के लोग भी घरों से बाहर निकल आए, देर रात तक सड़कों पर ही बने रहे।
भारत के कई शहरों में महसूस किए गए तेज़ झटके
6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूरे एनसीआर, पटना व लखनऊ में महसूस किए गए हैं। हाइराइज बिल्डिंग में रहने वाले सैकड़ों लोग अपने घरों से बाहर निकलकर कैंपस में आ गए। सभी देर रात तक वापस घरों में नहीं गए। बता दें कि तेज भूकंप के बाद ऑफ्टर शॉक भी आते हैं। इसकी वजह से लोगों में भय बना हुआ था। कई लोगों ने अपन घरों के पंखे, झूमर को हिलते देखा, इसके बाद भूकंप की आशंका को देखते हुए लोग घरों से बाहर निकल आए। भारत में अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें-
Earthquake Updates: दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के लखनऊ-गोरखपुर सहित दर्जनों जगहों पर भूकंप के तेज झटके
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।