पाक के मंत्रियों की कटेगी सैलरी, 5 स्टार होटल में स्टे पर रोक..शरीफ सरकार ने उठाए कड़े कदम

पाकिस्तान के मंत्री अब बिजनेस क्लास फ्लाइट टिकट पर ट्रैवल नहीं कर सकेंगे साथ ही उनके फाइव स्टार होटल में ठहरने पर भी पाबंदी रहेगी। इसके साथ पाकिस्तान की सरकार ने सभी मंत्रियों के सैलरी कट करने के फैसले का भी समर्थन किया है।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के मंत्री अब बिजनेस क्लास फ्लाइट टिकट पर ट्रैवल नहीं कर सकेंगे साथ ही उनके फाइव स्टार होटल में ठहरने पर भी पाबंदी रहेगी। इसके साथ पाकिस्तान की सरकार ने सभी मंत्रियों के सैलरी कट करने के फैसले का भी समर्थन किया है।

दरअसल, पाकिस्तान लगातार आर्थिक मुश्किलों में घिरता जा रहा है। पड़ोसी मुल्क कर्ज के भंवर से निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है। पाकिस्तान को करीबन 764 डॉलर की कॉस्ट कटिंग करना है। इससे IMF की 6.5 बिलियन डॉलर की बेलआउट पुनर्जिवित हो सकती है।

Latest Videos

इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले बजट सत्र में इन कटौती को रिव्यू करेंगे। इस्लामाबाद में चल रही एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा- यह समय की जरूरत है। हमें यह दिखाना होगा कि समय हमसे क्या मांग करता है। यह एक तपस्या, सरलता और त्याग है।

पाक 5वां सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश
दरअसल, पाकिस्तान दुनिया का 5वां सबसे बड़ा आबादी वाला देश है। पिछले महीने पाकिस्तान की हालत कंगाली के कगार पर पहुंच गई थी। लगातार मुद्रा मे गिरावट का सबसे बड़ा असर देखा गया है। पाकिस्तान की 350 बिलियन डॉलर की इकॉनोमी के पास 3 बिलियन डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार रह गया था। इसके अलावा बाढ़ से बने हालातों के चलते फूड शॉर्टेज का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान ने कर्ज के कुचक्र से बचने के लिए IMF का रुख किया।

और क्या कदम पाक सरकार ने उठाए?
खराब होती आर्थिक व्यवस्था के चलते पाकिस्तान की जनता सड़कों पर उतर आई थी। इसके बाद सरकार ने जल्द इन हालातों से निपटने का आश्वासन दिया था। इसके अलावा सरकार ने महंगे आइटम की खरीदी पर रोक लगा दी है। साथ ही अगले साल तक पाकिस्तान में कार नहीं बेची जा सकेगी। इसके अलावा इसी सप्ताह सरकार ने लग्जरी आइटम के इम्पोर्ट पर टैक्स बढ़ाने को लेकर मतदान किया है। साथ ही फ्यूल एनर्जी के प्राइज बढ़ा दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh