ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) का त्योहार नजदीक आ रहा है और पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट ने लोगों की दिक्कतों को सामने रखा है।
Inflation In Pakistan. ईद-उल-फितर का त्योहार नजदीक आ रहा है और पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट ने लोगों की दिक्कतों को सामने रखा है। गिलगित-बाल्टिस्तान के दुकानदार इस बात को लेकर परेशान हैं कि ग्राहक सामान नहीं खरीद रहे हैं। रिपोर्ट्स बताती है कि बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की क्रय करने की क्षमता बेहद कम हो गई है। यह समस्या अब दुकानदारों और व्यापारियों को खाए जा रही है।
महंगाई के साथ अपराध में बढ़ोत्तरी
बढ़ती महंगाई की समस्या पूरे पाकिस्तान में एक जैसी हो चुकी है। लोगों के पास सामान खरीदने के लिए पैसा नहीं है, यही वजह है कि देश में अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि आम लोग अपनी जरूरत तक का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं। महंगाई दर की बात करें तो पाकिस्तान में यह करीब 47 प्रतिशत तक बढ़ गई है। आईएमएफ ने इस समस्या से निजात के लिए कुछ पहल की है लेकिन पाकिस्तान की सरकार आईएमएफ के सुझाए रास्तों पर नहीं चल रही है, जिसकी वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है।
पाकिस्तान के करोड़ों लोग प्रभावित
हाल ही में एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने रिपोर्ट दी है कि बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की जिंदगी समस्याओं से घिर गई है। पाकिस्तान के करोड़ों लोग खाद्य पदार्थों की कमी से जूझ रहे हैं। कम आय वाले परिवारों के लिए रमजान के महीने में यह समस्या और बड़ी हो चुकी है। प्रांतीय सरकारों ने इसके लिए मुफ्त में आटा वितरण की योजना बनाई है लेकिन अव्यस्थित तरीके से होने वाले वितरण की वजह से यह भी कारगर साबित नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि खैबर पख्तूनवा जैसे इलाकों में राशन वितरण के दौरान भगदड़ जैसे हालात बने।
राशन वितरण में मची भगदड़
अव्यवस्थित तरीके से राशन वितरण के कारण चारसद्दा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं स्वाबी में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। कोहाट में लोग घायल हुए हैं। बन्नू में फ्लोर मिल की चहारदीवारी ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। साउदर्न पंजाब में भी इस तरह की घटना सामने आई है, जहां पर फ्री राशन वितरण के दौरान मची भगदड़ की वजह से कम से कम 5 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हैं।
यह भी पढ़ें