George Soros ने Elon Musk को कर रखा है परेशान, भाषण के बीच हुई ये अनचाही बात

सार

एलन मस्क ने जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधा, कहा कि उनके विरोधी 'गुर्गे' भेज रहे हैं। विस्कॉन्सिन में भाषण के दौरान मस्क ने सोरोस को 'नमस्ते' कहने को कहा। ट्रंप ने भी टेस्ला पर हमलों में सोरोस का हाथ बताया था।

Elon Musk: भारत में अमेरिका के अरबपति कारोबारी George Soros को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार चलती रहती है। सत्ता पक्ष द्वारा विपक्ष पर आरोप लगाया जाता है वह जॉर्ज सोरोस के इशारे पर चल रहे हैं। दूसरी ओर जॉर्ज सोरोस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को भी परेशान कर रखा है।

जॉर्ज सोरोस और एलन मस्क के बीच लंबे समय से खराब रिश्ते चले आ रहे हैं। यह कटुता बीते दिन उस समय उजागर हो गई जब एलन मस्क विस्कॉन्सिन में टाउन हॉल में भाषण दे रहे थे। एक प्रदर्शनकारी ने उन्हें टोका। इसपर मस्क ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि व्यवधान उनके विरोधी द्वारा लगाए गए "गुर्गों" के कारण पैदा हुआ है।

Latest Videos

एलन मस्क बोले- जॉर्ज सोरोस को नमस्ते कहना

भाषण के दौरान टोके जाने पर मस्क ने मुस्कुराते हुए कहा, "जॉर्ज को मेरी तरफ से नमस्ते कहना।" इसके बाद भीड़ ने भी उनके साथ "USA, USA" के नारे लगाए। मस्क ने कहा, "यह होना ही था कि दर्शकों में कम से कम कुछ सोरोस कार्यकर्ता होंगे। जॉर्ज को मेरी तरफ से हाय कहना।"

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था- टेस्ला शोरूम पर हमले में है सोरोस का हाथ

बता दें कि मार्च महीने की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क के इस सिद्धांत का समर्थन किया था कि टेस्ला और उसके शोरूम पर बढ़ते हमलों के पीछे सोरोस का हाथ है। मस्क ट्रंप की कोर टीम का हिस्सा हैं। उन्हें संघीय विभागों और एजेंसियों के पुनर्गठन की प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या टेस्ला पर हाल ही में हुए हमलों के पीछे सोरोस का हाथ है तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह इसका एक हिस्सा है, हां। उनमें से कुछ लोग मेरे मुकदमों में शामिल थे। मुझे लगता है, शायद उसमें भी शामिल थे।”

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
अटारी बॉर्डरः इंडिया में शादी अटेंड करने आया था पाकिस्तानी परिवार, 48 घंटे की डेडलाइन ने रुलाया