एलन मस्क ने कहा, X पर साइबर हमले से ट्रंप के इंटरव्यू में देरी, ये बोले डोनाल्ड

एलन मस्क के साथ अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू साइबर हमले की वजह से बाधित हुआ। इसके चलते दर्शकों की संख्या कम करनी पड़ी और कई यूजर्स इंटरव्यू एक्सेस नहीं कर पाए।

वर्ल्ड न्यूज। एलन मस्क के साथ अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति का इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर मस्क और ट्रंप की बातचीत वायरल हो रही है। हालांकि साइबर हमले की वजह से तकनीकी कारणों के चलते इंटरव्यू शुरू होने में करीब 30 मिनट की देरी हो गई। इस वजह से दर्शकों की संख्या को कम भी करना पड़ा था। किसी को स्क्रीन ग्रे दिखने लगी तो कई यूजर्स को एक्स पर इंटरव्यू मिल ही नहीं पाया। एलन मस्क ने कहा है कि साइबर अटैक के असर को कम करने पर काम चल रहा है। इससे ट्रंप के इंटरव्यू की पॉपुलरटी पर असर पड़ सकता है। वहीं इंटरव्यू में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर अपनी बात रखी।

इंटरव्यू शुरु होते ही #TwitterBlackout दिखा 
विश्व के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लिया। साक्षात्कार शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद एक्स पर DDoS हमले हो गया। इससे इंटरव्यू की लाइव स्ट्रीमिंग में दिक्कत आने लगी। साइट पर क्रैश, अनअवेलेबल, टेक्निकल एरर और #TwitterBlackout ट्रेंड करने लगा। इससे लोग भी काफी देर तक एक्स पर ट्रंप के इंटरव्यू को सर्च करते रहे लेकिन उन्हें नहीं मिला। मोबाइल ऐप पर भी स्क्रीन ब्लैंक दिखने लगी। मस्क ने इन दिक्कतों के लिए ओवरलोडेड सर्वर को जिम्मेदार ठहराया है। 

Latest Videos

ट्रंप बोले- बाइडेन को जनता ने चुनाव की रेस से बाहर किया
इंटरव्यू में ट्रंप ने बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका में सत्ता परिवर्तन खुद जनता ने ही कर दिया है। जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव से अपनी मर्जी से नाम वापस नहीं लिया है। उन्हें आवाम ने ही इस रेस से बाहर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बाइडेन की जगह मैं होता तो रूस और यूक्रेन के बीच इतना बड़ा युद्ध न होता। पुतिन से मेरी अच्छी मित्रता और वह मेरी बात को गंभीरता से लेते हैं। मेरे मना करने पर वह यूक्रेन पर हमला न करते। 

ट्रंप बोले- कमला हैरिस तो देश बर्बाद कर देंगी 
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस समय बिना लीडरशिप के चल रहा है। बाइडेन के जाने के बाद से यहां कोई नेतृत्व नहीं है। उस पर कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया है। वह अगर प्रेसिडेंट बन गईं तो अमेरिका की बर्बादी तय है। वह केवल खोखले दावे करना जानती हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit