सीरिया में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, 5.5 आंकी गई तीव्रता

सीरिया के हमा शहर में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। भूकंप के झटके रात 9.30 से 11:56 बजे के बीच कई प्रांतों में महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत फैल गई।

वर्ल्ड न्यूज। प्रकृति का प्रकोप विश्व भर में लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। अक्सर किसी न किसी देश में भूकंप या बाढ़ की त्रासदी सुनने को मिल रही है। अब सीरिया में भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए। सीरियाई राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक हमा शहर से 28 किमी पूर्व की दिशा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की 5.5 तीव्रता आंकी गई। भूकंप के झटके सोमवार रात को सीरिया के कई प्रांतों में महसूस किया गया। यह झटके रात 9.30 से 11:56 बजे के बीच आए। स्थानीय समय के मुताबिक सोमवार को शहर के पूर्व में 3.9 किमी की गहराई तक भूकंप रहा।  

हमा से 21 किमी आया था भूकंप
सीरिया के हमा शहर से करीब 2 किमी दूर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। हालांकि यह बस कुछ ही पल के लिए थे। अधिकारियों के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। झटकों से किसी भवन या अन्य कोई क्षति भी नहीं पहुंची है। सभी लोगों के सुरक्षित होने की बात कही गई है। इससे पहले भी देश में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 

Latest Videos

पढ़ें 'वयनाड में भूकंप जैसी घटना से घबराने की जरूरत नहीं', जियोलॉजी विभाग की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर सुरक्षा उपाय 
राज्य टीवी की ओर से सोशल मीडिया पर प्राकृतिक आपदा से संबंधित सुरक्षा उपाय भी पोस्ट किए गए हैं। इसमें स्थानीय निवासियों को सतर्क करते हुए हिदायत दी गई है और यह भी कहा गया है कि भूकंप के झटके फिर आ सकते हैं जो काफी मजबूत होने की संभावना है। 

सहमे लोग घबराकर घरों से भागे
हमा में भूकंप के झटके महसूस होते ही क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति बन गई। लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर भागने लगे। जिन लोगों के मकान पुराने बने हुए थे, वे खतरा टलने के काफी देर तक घरों के अंदर नहीं गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट