
ISI ex Chief arrested: पाकिस्तान में हुए एक आवासीय योजना स्कैंडल में आईएसआई के पूर्व प्रमुख ले.जन.फैज हमीद को अरेस्ट किया गया है। लेफ्टिनेंट जन.फैज हमीद को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट मार्शल की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। टॉप इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई है।
सेना ने बताया क्यों पूर्व जनरल को हिरासत में लिया
पाकिस्तानी सेना की मीडिया सेल आईएसपीआर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए पूर्व आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ विस्तृत कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की कार्रवाई की गई है। इन्क्वायरी के बाद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के खिलाफ पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत डिसिप्लेनरी एक्शन लिया गया है। सेना ने बताया कि पूर्व सैन्य अधिकारी के खिलाफ रिटायरमेंट के बाद पाकिस्तान सेना अधिनियम के उल्लंघन मामले में भी कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू करते हुए उनको मिलिट्री कस्टडी में लिया गया है।
इमरान खान ने किया था नियुक्त
लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद को 2019 में आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था। वह 2021 तक इसके प्रमुख रहे हैं। ले.जन. हमीद आईएसआई के सबसे शक्तिशाली प्रमुखों में एक रहे हैं। फैज हमीद को तत्कालीन आईएसआई प्रमुख ले.जन.असीम मुनीर को बीच कार्यकाल में ही पद से हटाकर नियुक्त किया गया था। तत्कालीन पीएम इमरान खान, मुनीर से खुश नहीं थे। इमरान खान और सेना के बीच आए खटास की वजह आईएसआई के तत्कालीन प्रमुख फैज हमीद की नियुक्ति है। सेना, फैज को हटाने के मूड में थी लेकिन इमरान खान उनके समर्थन में बतौर पीएम खड़े रहे।
हमीद ने वर्तमान सेना प्रमुख जन.असीम मुनीर के पदभार संभालने के बाद अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख से चार महीने पहले नवंबर 2022 में समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली। उन्हें तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा का भी करीबी माना जाता था।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश में पत्रकारों पर हमला पर FCCSA ने लिखा मुहम्मद यूनुस को लेटर
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।