कटलरी को एक अंगुली पर बैलेंस करते दिखे मस्क, Viral हुआ ट्रंप के साथ डिनर का Video

Published : Mar 23, 2025, 08:35 PM IST
Elon Musk's Chainsaw image  (Photo/Reuters)

सार

Elon Musk और Donald Trump का Mar-a-Lago Dinner वीडियो वायरल, जिसमें Musk ने Spoon और Fork को अपनी उंगली पर Balance किया। जानिए इस अनोखे मोमेंट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं। 

Elon Musk Viral Video: टेक्नोलॉजी और बिजनेस वर्ल्ड के दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ Mar-a-Lago में डिनर के दौरान चम्मच-कांटा (Spoon and Fork) को अपनी छोटी उंगली पर बैलेंस करते नजर आ रहे हैं। यह अनोखा मोमेंट कैमरे में कैद होते ही इंटरनेट पर छा गया है।

वीडियो में क्या है खास?

इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि टेस्ला मालिक एलन मस्क पूरी एकाग्रता के साथ कटलरी (Cutlery) को बैलेंस कर रहे हैं जबकि उनके बगल में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पार्टनर शीवन ज़िलीस (Shivon Zilis) हैं। यह वीडियो किसी एक्सक्लूसिव इवेंट का बताया जा रहा है जिसमें मस्क ने अपनी अनोखी स्किल दिखाई। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

 

Social Media पर कैसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं?

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, वैसे ही Twitter (अब X) और Instagram पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई लोग इसे एलन मस्क की मल्टी-टास्किंग एबिलिटी से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे उनकी बचपन की किसी छुपी हुई स्किल बता रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा: Elon Musk, स्पेसएक्स (SpaceX), टेस्ला (Tesla) और X को बैलेंस करने के बाद अब Spoon-Fork बैलेंस करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं! दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा: शायद यह Neuralink का नया टेस्ट है!

यह वीडियो क्यों हुआ वायरल?

एलन मस्क की हर एक्टिविटी सुर्खियों में रहती है, चाहे वो Twitter (X) पर कोई विवादित बयान हो या फिर उनके अनोखे स्टंट। यह वीडियो भी इसी वजह से तेजी से ट्रेंड कर रहा है। Spoon-Fork Balance करने का उनका यह टैलेंट देख सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं हो रही हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?