Tesla के हमलावरों को पकड़ने में लगी पूरी ट्रंप सरकार, राष्ट्रपति से लेकर अटॉर्नी तक ने दी चेतावनी

Donald Trump ने Tesla पर हमला करने वालों के लिए कड़ी सजा की चेतावनी दी। US Attorney General Pam Bondi ने इसे Domestic Terrorism बताया। जानिए पूरा मामला।

 

Tesla Attack: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शासन शुरू होते ही एलन मस्क के बिजनेस को पूरा सरकारी बैकअप मिलने लगा है तो दूसरी ओर विरोधी देशों में उनकी कंपनियों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इधर, कुछ दिनों से मस्क की कंपनी टेस्ला के वर्कस्टेशन्स, ऑफिसों आदि पर हो रहे हमले से ट्रंप सरकार परेशान है। राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वयं हस्तक्षेप करते हुए चेतावनी दी है कि Tesla वाहनों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को 20 साल तक की जेल होगी।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा: जो भी लोग Tesla को नुकसान पहुंचाने में पकड़े जाएंगे, उनके लिए जेल की सजा तय मानी जाए। और इसमें फंडिंग करने वाले भी शामिल हैं। हम तुम्हें ढूंढ रहे हैं।

Latest Videos

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल ने डोमेस्टिक टेररिज्म करार दिया

ट्रंप का यह बयान US Attorney General पाम बॉन्डी (Pam Bondi) की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने Tesla पर हमलों को Domestic Terrorism करार दिया था। पाम बॉन्डी ने कहा कि न्याय विभाग (DOJ) पहले ही कई आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर चुका है और इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।

बॉन्डी ने कहा: Tesla की संपत्तियों पर हो रहे ये हिंसक हमले घरेलू आतंकवाद (Domestic Terrorism) से कम नहीं हैं। न्याय विभाग पहले ही कई अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर चुका है, जिनमें से कुछ को न्यूनतम 5 साल की अनिवार्य सजा मिल सकती है। हम उन लोगों की भी जांच करेंगे, जो इन हमलों को फंड कर रहे हैं और पर्दे के पीछे से इन्हें अंजाम देने में मदद कर रहे हैं। हाल के दिनों में Tesla वाहनों, डीलरशिप और चार्जिंग स्टेशनों पर कई हमले और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।

Tesla पर हमला: लास वेगास में लगी आग

Tesla पर हिंसा की ताजा घटना लास वेगास (Las Vegas) में देखने को मिली, जहां एक Tesla Collision Center में आग लग गई। इस आग में पांच Tesla गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। Las Vegas Metropolitan Police Department ने इसे जानबूझकर की गई तोड़फोड़ करार दिया है और मामले की जांच जारी है।

Tesla और Elon Musk पर बढ़ते हमले

Tesla पर हो रहे हमलों के पीछे वजह एलन मस्क (Elon Musk) की नई भूमिका भी हो सकती है। मस्क अब ‘Department of Government Efficiency (DOGE)’ के प्रमुख हैं, और उनके इस पद को लेकर अमेरिका में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। Tesla, SpaceX और कई अमेरिकी रक्षा प्रोजेक्ट्स से जुड़े मस्क पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि उनका चीन के साथ आर्थिक हित जुड़े हुए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kathua Encounter: HC जगबीर सिंह का पुष्पांजलि समारोह | J&K Police |CM Omar Abdullah |Jammu
भूकंप क्या होता है? क्या काम करता है रिक्टर स्केल? कौन सा भूकंप लाता है विनाश?। Abhishek Khare
Sikandar Film: 'भाई! 3-4 दिन निकल जाने दो...' कंट्रोवर्सी के सवाल सलमान खान ने कही बहुत बड़ी बात
सुकमा में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, IG Bastar P Sundarraj ने क्या कुछ बताया...
Earthquake in Bangkok: 'कुर्सी हिलने लगी-कांपने लगी बिल्डिंग', बैंकॉक से लौटे भारतीयों ने क्या बताया