
Gujarati businessman and daughter killed in US: अमेरिका (USA) के वर्जीनिया (Virginia) में शराब के लिए की गई हत्या ने दिल दहला दिया है। रातभर शराब के लिए स्टोर के बाहर इंतजार कर रहे एक सिरफिरे ने सुबह स्टोर खोलने पहुंचे पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। गुजराती पिता-पुत्री की हत्या (Murder) से भारतीय समुदाय (Indian Community) में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना शुक्रवार सुबह हुई जब 56 वर्षीय प्रदीपभाई पटेल (Pradeepbhai Patel) और उनकी 26 वर्षीय बेटी उर्मी (Urmi Patel) अपने डिपार्टमेंटल स्टोर (Departmental Store) को खोल रहे थे।
परिवार ने बताया कि आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर डेवॉन व्हार्टन (George Frazier Devon Wharton), पूरी रात स्टोर के बाहर शराब (Alcohol) खरीदने के लिए इंतजार कर रहा था। शराब के लिए बेचैन व्हार्टन ने देखा सुबह सवेरे स्टोर खोलने स्टोर मालिक प्रदीप और उनकी बेटी उर्मी पहुंचे हैं। वह वहां पहुंचा और गुस्से में रातभर स्टोर बंद रखने की वजह पूछा। गुस्साए व्हार्टन ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गोली लगने से प्रदीपभाई पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दी। उनको दो गोलियां लगी थी। जबकि उनकी बेटी उर्मी पटेल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। उर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
उधर, वारदात के कुछ घंटे बाद अमेरिकी पुलिस (US Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उस पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर (First-Degree Murder) और फेलोनी (Felony) का चार्ज लगाया गया है।
गुजरात (Gujarat) के रहने वाले प्रदीपभाई पटेल छह साल पहले अपनी पत्नी हंसा बेन और छोटी बेटी उर्मी के साथ अमेरिका गए थे। उनकी एक बेटी कनाडा (Canada) में रहती है जबकि दूसरी बेटी शादी के बाद अहमदाबाद (Ahmedabad) में बसी हुई है। हत्या की खबर आते ही अहमदाबाद में रहने वाली बेटी और दामाद अमेरिका रवाना हो गए।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।