शराब के लिए रातभर स्टोर के बाहर किया इंतजार, खुलते ही ओनर और उसकी बेटी की कर दी हत्या

अमेरिका के वर्जीनिया में एक गुजराती पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी पूरी रात शराब खरीदने के लिए इंतजार कर रहा था और दुकान देर से खुलने पर गुस्से में आकर फायरिंग कर दी। पढ़ें पूरी खबर।

Gujarati businessman and daughter killed in US: अमेरिका (USA) के वर्जीनिया (Virginia) में शराब के लिए की गई हत्या ने दिल दहला दिया है। रातभर शराब के लिए स्टोर के बाहर इंतजार कर रहे एक सिरफिरे ने सुबह स्टोर खोलने पहुंचे पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। गुजराती पिता-पुत्री की हत्या (Murder) से भारतीय समुदाय (Indian Community) में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना शुक्रवार सुबह हुई जब 56 वर्षीय प्रदीपभाई पटेल (Pradeepbhai Patel) और उनकी 26 वर्षीय बेटी उर्मी (Urmi Patel) अपने डिपार्टमेंटल स्टोर (Departmental Store) को खोल रहे थे।

आरोपी रातभर स्टोर के बाहर शराब के लिए इंतजार किया

परिवार ने बताया कि आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर डेवॉन व्हार्टन (George Frazier Devon Wharton), पूरी रात स्टोर के बाहर शराब (Alcohol) खरीदने के लिए इंतजार कर रहा था। शराब के लिए बेचैन व्हार्टन ने देखा सुबह सवेरे स्टोर खोलने स्टोर मालिक प्रदीप और उनकी बेटी उर्मी पहुंचे हैं। वह वहां पहुंचा और गुस्से में रातभर स्टोर बंद रखने की वजह पूछा। गुस्साए व्हार्टन ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

Latest Videos

पिता की मौके पर मौत, बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम

गोली लगने से प्रदीपभाई पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दी। उनको दो गोलियां लगी थी। जबकि उनकी बेटी उर्मी पटेल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। उर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उधर, वारदात के कुछ घंटे बाद अमेरिकी पुलिस (US Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उस पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर (First-Degree Murder) और फेलोनी (Felony) का चार्ज लगाया गया है।

छह साल पहले अमेरिका गए थे प्रदीपभाई

गुजरात (Gujarat) के रहने वाले प्रदीपभाई पटेल छह साल पहले अपनी पत्नी हंसा बेन और छोटी बेटी उर्मी के साथ अमेरिका गए थे। उनकी एक बेटी कनाडा (Canada) में रहती है जबकि दूसरी बेटी शादी के बाद अहमदाबाद (Ahmedabad) में बसी हुई है। हत्या की खबर आते ही अहमदाबाद में रहने वाली बेटी और दामाद अमेरिका रवाना हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video