वैक्सीन की अनिवार्यता के खिलाफ प्रदर्शन से डरे जस्टन ट्रूडो, कनाडा में इमरजेंसी का ऐलान

वैक्सीन की अनिवार्यता(Protest Against Vaccine essentials) के खिलाफ जारी ट्रक चालकों के विरोध प्रदर्शन से डरे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(Prime Minister Justin Trudeau) ने कनाडा में इमरजेंसी लगा दी है। बता दें कि ट्रक वालों के प्रदर्शन के चलते कनाडा में हालात बेकाबू हैं। बेशक यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा है, लेकिन अशांति फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 1:54 AM IST

वर्ल्ड न्यूज डेस्क.वैक्सीन की अनिवार्यता(Protest Against Vaccine essentials) के खिलाफ जारी ट्रक चालकों के विरोध प्रदर्शन से डरे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(Prime Minister Justin Trudeau) ने कनाडा में इमरजेंसी लगा दी है। बता दें कि ट्रक वालों के प्रदर्शन के चलते कनाडा में हालात बेकाबू हैं। बेशक यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा है, लेकिन अशांति फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। पिछले दिनों ट्रकों का काफिला टोरंटो तक पहुंच गया। इसे देखते हुए कई जगहों के हाईवे बंद हैं। प्रदर्शन कर रहे ट्रक वाले कोरोना वैक्‍सीन को अनिवार्य किए जाने के अलावा कोरोना लॉकडॉउन का भी विरोध कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-राजशाही परिवार पर कोरोना का कहर, Prince Charles के बाद पत्नी Camilla भी पॉजिटिव हुईं

Latest Videos

प्रदर्शन के उग्र होने की आशंका
कनाडा में देशव्यापी प्रदर्शन के हिंसक होने का डर बना हुआ है। सोमवार को जस्टिन ट्रूडो ने प्रदर्शन को खत्म करने इमरजेंसी का ऐलान किया। जस्टन ट्रूडो ने कहा कि इमरजेंसी लगाना इसलिए जरूरी था, क्योंकि इकोनॉमी के साथ सुरक्षा भी एक मुद्दा था। उन्होंने इस प्रदर्शन को अवैध बताया। बता दें कि यह प्रदर्शन कनाडा की राजधानी ओटावा(Ottawa) के अलावा कई शहरों में चल रहा है। ओटावा में 50 हजार से अधिक ट्रक वाले जमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें-Covid 19 Update : विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन, 14 फरवरी से अनिवार्य क्वारेंटाइन खत्म

कनाडा में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा
वैश्विक महामारी से निपटने संबंधी आदेशों को लेकर कनाडा में हुए अब तक के सबसे बड़े प्रदर्शनों के बाद देश में प्रदर्शनकारियों को अन्य लोगों की सहानुभूति नहीं मिली। दरअसल, कनाडा में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रदर्शनकारियों के अभद्र व्यवहार से कई लोग नाराज हो गए हैं। पिछले दिनों प्रदर्शनकारी कनाडा के झंडे लहराते हुए संसद के बाहर कैम्प फायर के आसपास नजर आए थे। 

यह भी पढ़ें-Fake News:फरवरी के अंत तक कोरोना वैक्सीन के 50 लाख डोज बेकार हो जाएंगे; ऐसे होती है मॉनिटरिंग

WHO की चीफ साइंटिस्ट ने नेचुरल इन्फेक्शन से हर्ड इम्यूनिटी पर कहा था ये
कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर भारत सहित ज्यादातर देशों में उतार पर है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन(Dr Soumya Swaminathan) ने हाल में एक अलग चेतावनी दी है। उन्होंने नेचुरल इन्फेक्शन से हर्ड इम्यूनिटी(Herd immunity) को लेकर निश्चिंत लोगों को आगाह किया है। NDTV को दिए एक इंटरव्यू में स्वामीनाथ ने स्प्ष्ट कहा कि कोरोना के खिलाफ नेचुरल इन्फेक्शन के जरिये हर्ड इम्यूनिटी हासिल करना मूखर्तापूर्ण विचार होगा।

यह भी पढ़ें-Johnson & Johnson ने कोरोना वैक्सीन प्रोडक्शन बंद किया, विकासशील देशों में वैक्सीन की सबसे अधिक मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह