रेलवे ने यात्रियों को दी नसीहत, ट्रेन में ना देखें अश्लील वीडियो, आपत्तिजनक जोक्स पढ़ने से भी बचें

सार

ब्रिटेन में एक रेलवे कंपनी ने यात्रियों से कहा है कि वह यात्रा के दौरान अश्लील वीडियो न देखें और न ही आपत्तिजनक जोक्स पढ़ें।

लंदन: ब्रिटेन में एक रेलवे कंपनी ने यात्रियों को नसीहत दी है कि वे ट्रेन में अश्लील फिल्में न देखें। कंपनी ने कहा कि अगर यात्रियों को ऐसा कुछ देखना है, तो वे उसे अपने घर पहुंचकर देखें, ताकि किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन न हो। इस मामले में नॉर्दर्न रेलवे की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ट्रेशिया विलियम्स का कहना है कि हर साल लाखों लोग हमारी ट्रेनों से यात्रा करते हैं। इन यात्रियों को सुरक्षित और आसान तरीके से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होने आगे कहा कि लोगों को याद रखना चाहिए कि कुछ कंटेंट हर किसी के सामने देखने या सुनने के लिए उपयुक्त नहीं होता। विशेष रूप से बच्चों के लिए। ऐसे में जो कंटेंट हमारे कार्यक्षेत्र के लिए उपयुक्त नहीं है, यात्री उसे देखने के लिए अपने घर पहुंचने का इंतजार करें।

Latest Videos

अश्लील फिल्में न देखें
द मिरर के मुताबिक नॉर्दर्न रेल कंपनी Friendly WIFI नामक फर्म के साथ मिलकर यात्रियों को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में वाईफाई मुहैया कराती है। कंपनी की ओर से ट्रेन यात्रियों नसीहत दी गई है कि वे यात्रा के दौरान अश्लील फिल्में न देखें और आपत्तिजनक जोक्स भी न पढ़ें।

बिना फिल्टर के मिलता है वाई-फाई
वहीं, मामले में फ्रेंडली वाई-फाई ने कहा है कि वह यात्रियों को कम से कम फिल्टर लगाकर इंटरनेट मुहैया कराता है। इसी का फायदा उठाकर कुछ यात्री ट्रेन में ही अश्लील कंटेंट देखने लगते हैं,जिससे महिलाएं और बच्चे असहज हो सकते हैं। ऐसे में वह लोगों से अपील करते हैं कि ट्रेन में आपत्तिजनक कंटेंट न देखें।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी नौसेना ने डॉल्फिन पर लगाया कैमरा, कैप्चर किए दिलकश नजारे, स्तनधारी को करते देखा शिकार

ट्रेन में महिला को किया गया था परेशान
बता दें कि नॉर्दर्न रेल की ये नसीहत ट्रेन में एक महिला यात्री को परेशान किए जाने के बाद आई है.रिपोर्ट के अनुसार 34 साल की एक महिला बीते 4 अप्रैल को रात 11 बजे अकेले यात्रा कर रही थी। तभी एक यात्री ने ग्लासगो और लनार्क स्टेशन के बीच उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। इस दौरान उसने ना सिर्फ एग्निज़्का की तस्वीरें क्लिक बल्कि गलत इशारे भी किए। हालांकि,दूसरे यात्रियों के दखल के बाद वह शख्स मौके से भाग खड़ा हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

No Makeup-No Style फिर भी इतना क्यूट दिखती हैं Ananya Pandey #Shorts
Jaisalmer की दो पाकिस्तानी दुल्हनों को लौटना पड़ेगा Pakistan | Pahalgam Attack