Afghanistan Crisis: ISIS में 25 भारतीयों के शामिल होने की आशंका; ये सभी जेलों से छुड़ाए गए हैं

Published : Sep 01, 2021, 07:44 AM IST
Afghanistan Crisis: ISIS में 25 भारतीयों के शामिल होने की आशंका; ये सभी जेलों से छुड़ाए गए हैं

सार

Afghanistan के बदलते समीकरण के बीच ISIS भारत के लिए एक नई चिंता बनकर सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि 25 भारतीय इस  आतंकवादी संगठन से जुड़ गए हैं।

काबुल. कतर के दोहा में भारत और Taliban की पहली बैठक के बीच एक चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आ रही है। 25 भारतीयों के आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। ये सभी अफगानिस्तान की जेलों में बंद थे, जिन्हें Taliban ने छुड़ाया था। हाल में इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISIS-K) में केरल के रहने वाले 14 लोगों के जुड़े होने की खबर सामने आई थी। माना जा रहा है कि ये काबुल में हुए हमलों की योजना में शामिल रहे हैं। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को खबरें मिल रही हैं कि ये भारत में आतंकी गतिविधियां कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-भारत-तालिबान की दोहा में मीटिंगः Afghanistan में भारतीयों की सुरक्षा और वापसी पर हुई बातचीत

नांगरहार प्रांत में मौजूद होने की खबर
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, ISIS में शामिल हुए ये 25 भारतीय अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में मौजूद हो सकते हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियो को आशंका है कि ISIS इनकी मदद से भारत में आतंक फैलाने की योजना बना सकता है। इन्हें पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर ही कॉम्बैट ट्रेनिंग दी जा रही है।

यह भी पढ़ें-Taliban को प्रैंक बनाकर चला गया अमेरिका, हेलिकॉप्टर्स से लेकर रॉकेट डिफेंस सिस्टम तक सबको 'खिलौना' बना गया

एक पाकिस्तानी के जरिये ISIS तक पहुंचे
सुरक्षा एजेसियों की पड़ताल में सामने आया है कि इन सभी को पाकिस्तान के रहने वो मुंसिब नामक एक ISIS आतंकवादी ने रिक्रूट किया था। यह सोशल मीडिया पर अपना रिक्रूटमेंट सेल चलाता है। आईटी एक्सपर्ट मुंसिब ने इन सभी को पढ़ने के बहाने फांसा। फिर ब्रेन वॉश करके ISIS में दाखिल करा दिया।

यह भी पढ़ें-Taliban के 'सत्ता' में आते ही फिर जिंदा हुआ महिलाओं में टॉर्चर का खौफ, लेडी आर्टिस्ट ने दिखाया दर्द

इससे पहले केरल के 14 लोगों की जानकारी सामने आई थी
इससे पहले इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISIS-K) से केरल के रहने वाले 14 लोगों के जुड़ने की जानकारी सामने आई थी।  ये काबुल में हो रहे हमलों में शामिल माने जाते हैं। इन्हें तालिबान ने बगराम जेल से छुड़ाया था। इन्हीं लोगों ने 26 अगस्त को काबुल में तुर्कमेनिस्तान दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट की नाकाम योजना बनाई थी। बता दें कि जनवरी 2015 में स्थापत आतंकी संगठन ISIS-K उत्तरी और उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय है। इसी संगठन ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?