रूसी सेना द्वारा किए गए हमले के चलते यूक्रेन तबाह हो गया है। मारियुपोल स्थित यूरोप का सबसे बड़ा लौह और इस्पात प्लांट अजोवस्टल नष्ट हो गया है। इस प्लांट से धुएं का गुबार उठ रहा है।
कीव। रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का आज 25वां दिन है। रूसी सेना द्वारा किए गए हमले के चलते यूक्रेन तबाह हो गया है। बड़े-बड़े कारखाने नष्ट हो गए हैं। हमले की जद में यूरोप का सबसे बड़ा स्टील प्लांट भी आया है।
रूसी हमले के चलते यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल बर्बाद हो गया है। इस शहर को रूसी सेना ने घेर लिया है। मारियुपोल स्थित यूरोप का सबसे बड़ा लौह और इस्पात प्लांट अजोवस्टल नष्ट हो गया है। इस प्लांट से धुएं का गुबार उठ रहा है। इस्पात प्लांट की तबाही का एक वीडियो यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंको ने ट्वीट किया है। वीडियो में इमारतों में धमाका होते और भूरे और काले धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं।
सांसद लेसिया वासिलेंको ने ट्वीट किया कि यूरोप में सबसे बड़े धातुकर्म संयंत्रों में से एक नष्ट हो गया। यूक्रेन के लिए आर्थिक नुकसान बहुत बड़ा है। पर्यावरण तबाह हो गया है। उनके एक सहयोगी सेरही तरुता ने फेसबुक पर लिखा कि रूसी सेना ने कारखाने को नष्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War:आंखों के सामने पिता को तड़पकर मरते देखा, खुद भी लगी 5 गोलियां, बच तो गया, मगर...
यूक्रेन के सबसे अमीर आदमी का है स्टील प्लांट
अजोवस्टल के महानिदेशक एनवर त्सकिटिशविली ने कितना नुकसान हुआ यह बताए बिना मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर लिखा कि हम शहर में लौटेंगे, उद्यम का पुनर्निर्माण करेंगे और इसे पुनर्जीवित करेंगे। उन्होंने कहा कि जब 24 फरवरी को आक्रमण शुरू हुआ था तब कारखाने ने हिट होने की स्थिति में पर्यावरणीय क्षति को कम करने के उपाय किए गए थे। कोक ओवन बैटरी अब निवासियों के जीवन के लिए खतरा नहीं है। हमने ब्लास्ट फर्नेस को भी सही ढंग से रोक दिया है।
अजोवस्टल मेटिनवेस्ट समूह का हिस्सा है, जिसे यूक्रेन के सबसे अमीर आदमी रिनत अख्मेतोव द्वारा नियंत्रित किया जाता है। युद्ध शुरू होने से पहले मास्को समर्थक माने जाने वाले अख्मेतोव ने रूसी सैनिकों पर यूक्रेनी लोगों के खिलाफ और मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- युद्ध के बीच जेलेंस्की की इस टी-शर्ट और पुतिन की महंगी जैकेट के खूब चर्चे, मनोरंजन की भी कमी नहीं