दुनिया के इस महिला को कांच का दरवाजा टूटने पर मिला 292 करोड़ का मुआवजा, जानें कौन है वो?

Published : Apr 04, 2024, 04:26 PM ISTUpdated : Apr 04, 2024, 04:50 PM IST
JP Morgan

सार

पूर्व-जेपी मॉर्गन विश्लेषक मेघन ब्राउन को न्यूयॉर्क शहर में एक इमारत का कांच का दरवाजा टूटने के बाद $35 मिलियन (लगभग ₹292 करोड़) का मुआवजा दिया गया।

पूर्व-जेपी मॉर्गन विश्लेषक को मुआवजा। पूर्व-जेपी मॉर्गन विश्लेषक मेघन ब्राउन को न्यूयॉर्क शहर में एक इमारत का कांच का दरवाजा टूटने के बाद $35 मिलियन (लगभग ₹292 करोड़) का मुआवजा दिया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में हुई इस घटना से उनके सिर पर चोट आई थी। इसे जुड़े CCTV के फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। वीडियो में दिखाया गया कि कैसे 7.5 फुट लंबा लॉबी का दरवाजा मेघन ब्राउन पर गिरा, जब वो इमारत से गुजर रही थी।

7.5 फुट लंबा लॉबी का दरवाजा मेघन ब्राउन पर जब गिरा तो एक शख्स दरवाजे के दूसरे साइड में खड़ा था, जिसने बाद में महिला की मदद करते हुए उसे ले गया। वहीं मामले की सुनवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज को दिखाया गया। उस दौरान मेघन ब्राउन ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मुझे याद है कि लॉबी में दरवाजा मेरे पास गिरा। उस दौरान मेरे आस-पास शीशा ही शीशा गिरा हुआ था। उसने यह भी कहा कि वह उस पल को याद नहीं कर सकती जब दरवाज़ा उसके ऊपर टूटा था। महिला ने कहा कि उस वक्त लोगों ने मेरी मदद की और मुझे संयम बरतने को कहा।

 

मेघन ब्राउन की मानसिक स्थिति खराब

मेघन ब्राउन के साथ हुए हादसे की वजह से उनके दिमाग में गंभीर चोटें आई, जिसकी वजह से उनकी नौकरी चली गई। उन्हें रोजमर्रा के काम करने में परेशानी होने लगी।मेघन ब्राउन को PTSD का पता चला है और उनकी याददाश्त धीमी हो गई है। उनका फोकस भी खराब हो गया है और उन्हें शब्दों को समझने में भी परेशानी हो रही थी। हालांकि घटना के बाद वह जेपी मॉर्गन के पास लौट आईं लेकिन उनका प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा, जिसकी वजह से उन्हें साल 2021 में कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी यूट्यूबर को हैती जाना पड़ा महंगा, लोकल गुंडों ने किया किडनैप, छोड़ने के बदले लिए इतने पैसे की सुनकर उड़ जाएंगे होश

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?