
Viral News: कॉर्पोरेट वर्ल्ड में जॉब पाना आसान नहीं है। पहले पढ़ाई फिर इंटरव्यू और बहुत कुछ लेकिन सोशल मीडिया पर इंडियन ओरिजन के एक युवक का पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया, उसने फेक प्रोफाइल बनाकर लगभग 27 इंवेस्टर्स को बेवकूफ बनाया। उसके पास कोई भी स्टार्टअप नहीं था। ये काम केवल उनसे कुछ फैंसी शब्दों का इस्तेमाल कर किया।
पोस्ट करने वाले शख्स का नाम भव्य खेतान है। जिसने अमेरिका की University of California, Berkeley से पढ़ाई की है। ने कहा ट्वीट करते हुए लिखा, उसने नकली स्टार्टअप फाउंडर होने की पहचान बनाई और फेक प्रोफाइल के जरिए कई निवेशकों को Email किया। जिनमें से 27 लोगों ने उसे रिप्लाई भी दिया। कहा, उसके पास कोई भी असली कंपनी और आइडिया प्लान था नहीं। बस प्रोफाइल बनाते वक्त कुछ ट्रेंडी और फैंसी शब्दों जैसे स्टैनफोर्ड, AI का इस्तेमाल किया था।
कुछ ही समय में ये पोस्ट वायरल हो गई। इसे लगभग 1.2 M लोगों ने देखा। एक शख्स ने लिखा- तुम्हारी बात बिल्कुल सही हो सकती है लेकिन जो उदाहरण दिया है वो बिल्कुल बेकार है। VC हर दिन हजारों कॉल्स लेते हैं। ऐसे में मीटिंग कर लेना कोई बड़ी बात नहीं है।
दूसरे यूजर ने लिखा- मैंने एक ऐसे शख्स के बारे में सुना है। जिसने टेक्निकल तरीके से फर्जीवाड़ा कर बड़े संस्थान में नौकरी पा ली और वो धीर-धीरे करियर ग्रोथ करता गया। इस वक्त Fortune 500 का CFO है, और उसकी कमाई लगभग 500USD है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।