
वॉशिंगटन. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई पोस्ट वायरल होती रहती है, जिसे लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते रहते हैं। कई बार वो दावे सही होते हैं तो कई बार ये गलत भी साबित होते हैं। ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दावा किया जा रहा था कि उनकी मां ने उन्हें 'बेवकूफ' और जीरो कॉमन सेंस वाला व्यक्ति बताया। अब इसी दावे की सच्चाई सामने आई है। आइए जानते हैं इसकी सच्चाई...
दरअसल, फेसबुक पर डोनाल्ड ट्रंप की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जिस पर उनकी मां के हवाला देते हुए कोट्स लिखा है, 'मेरा बेटा बेवकूफ और जीरो कॉमन सेंस वाला व्यक्ति है, लेकिन वो मेरा बेटा है। मुझे आशा है कि वो कभी राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकता है।' सोशल मीडिया पर किए गए इस दावे को रायटर्स के मुताबिक गलत बताया जा रहा है। उसने जब इस मामले की जांच तो इसके साथ ना ही समय और ना ही तारीख और ना ही कोई सोर्स दिया गया है।
21 साल पहले हो गई थी डोनाल्ड की मां की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की मां का 21 साल पहले 2000 में निधन हो गया था। जबकि, कहा जा रहा है कि साल 2000 में खुद ट्रंप का राजनीति में इनवॉल्वमेंट बिल्कुल ना के बराबर था। वो एक बिजनेस के तौर पर जाने जाते थे। रियूटर्स ने इस दावे की जांच पड़ताल की तो उसे कोई एविडेंस नहीं मिला।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।