इंडोनेशिया में श्रीविजया एयरलाइंस का विमान शनिवार को उड़ान भरने के 4 मिनट बाद ही लापता हो गया। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही उसका संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि इस प्लेन में 62 लोग सवार थे।
नई दिल्ली. इंडोनेशिया में श्रीविजया एयरलाइंस का विमान शनिवार को उड़ान भरने के 4 मिनट बाद ही लापता हो गया। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही उसका संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि इस प्लेन में 62 लोग सवार थे। कहा ये भी जा रहा है कि समुद्र में कुछ इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का मलबा नजर आया है। हालांकि, ये लापता हुए विमान का है या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था प्लेन...
लापता विमान को लेकर बताया जा रहा है कि वो 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था। विमानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट FlightRadar24 के हवाले से बताया जा रहा है कि उसे विमान के अचानक नीचे आने के संकेत मिले हैं। श्रीविजया एयर की लापता फ्लाइट का नंबर SJ 182 बताया जा रहा है। बोइंग 737-500 क्लास के प्लेन ने जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था।
सर्च ऑपरेशन जारी
बताया जा रहा है कि विमान का जिस जगह ATC से संपर्क टूटा वहां समुद्र है, इसलिए उस जगह खोजी जहाज और बचाव दल को रवाना कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये विमान 26 साल से ज्यादा पुराना था। इसे 1994 में अमेरिका की कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने खरीदा था। वहां से इसे श्रीविजया एयरलाइंस ने खरीद लिया था।
यह भी पढ़ें: 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत, फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले दिया जाएगा टीका
यह भी पढ़ें: लद्दाख: भारतीय फौज ने दबोचा चीनी सैनिक, भारत की सीमा में घूम रहा था सोल्जर