फवाद खान फिर विवादों में, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया विवादास्पद बयान

Published : May 07, 2025, 05:19 PM ISTUpdated : May 07, 2025, 05:31 PM IST
फवाद खान फिर विवादों में, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया विवादास्पद बयान

सार

Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए आतंकियों के लिए शोक जताया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। भारतीयों और पाकिस्तानियों, दोनों ने उनकी आलोचना की।

Operation Sindoor Update: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक बार फिर विवादों में हैं। भारत में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके फवाद खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए आतंकियों की आत्मा की शांति की कामना की है। इससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार किया जा रहा है। साथ ही, पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों पर भी यहाँ बैन लगा दिया गया है। अब भारत के हवाई हमले में मारे गए लोगों के लिए फवाद के शोक संदेश ने पाकिस्तानी फैंस में भी गुस्सा भर दिया है।

फवाद खान ने क्या कहा?
फवाद ने इंस्टाग्राम पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी राय शेयर की। “इस हमले में घायल हुए लोगों और मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूँ और उनके प्रियजनों के लिए आने वाले दिनों में शक्ति की प्रार्थना करता हूँ। उकसाने वाली बातों से आग भड़काना बंद करो। यह मासूम लोगों की जान के लायक नहीं है। अच्छी समझ हावी हो। इंशाअल्लाह। पाकिस्तान जिंदाबाद!”

फवाद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस पोस्ट पर आलोचना होने के बाद इसे डिलीट कर दिया गया है।

पाकिस्तानियों ने आलोचना क्यों की?
फवाद की बातों ने पाकिस्तानी फैंस के मन में भी गुस्सा भर दिया है। इस पोस्ट में भारत का नाम तक न लेने के लिए उनकी आलोचना की जा रही है। पाकिस्तानी लोगों का मानना है कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की वजह से फवाद ने ऐसा किया होगा। फवाद खान बॉलीवुड में आये थे। उनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को रिलीज होनी थी। लेकिन पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले और बेगुनाह लोगों की हत्या के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों पर बैन लगा दिया गया है।  

इसे देखकर पाकिस्तानियों ने कहा, “फवाद की संवेदनाएं नर्क में जाएं, यह क्या है कि भारत की हरकत को 'उकसाने वाली बातों' का नाम दे रहे हो? भारत के खिलाफ फवाद ने कुछ नहीं कहा। कहाँ भारत का जिक्र किया है? आपकी संवेदनाओं की कोई जरूरत नहीं है। हमारे फिल्म इंडस्ट्री को इन्हें बैन करने का समय आ गया है।” 

क्या हुआ था असल में?
भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान की सेना को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया, न ही उसे निशाना बनाया गया।


विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को इस तरह चुना गया कि वहाँ के नागरिकों और उनके बुनियादी ढाँचे को कोई नुकसान न हो। 

फवाद खान ने पहलगाम में भारतीयों की हत्या पर भी सोशल मीडिया पर दुख जताया था। "पहलगाम में हुए भयानक हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। इस आतंक से जान गंवाने वालों के प्रति हमारी संवेदनाएं। इस मुश्किल घड़ी में जान गंवाने वाले परिवारों को शक्ति मिले, दुःख से उबरें, हम यही प्रार्थना करते हैं।"
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?