अमेरिका के Top 10 भगोड़ों की लिस्ट में शामिल भारतीय पर 2.1 करोड़ रुपये का इनाम, नौ साल से FBI को दे रहा चकमा

Published : Apr 13, 2024, 04:00 PM ISTUpdated : Apr 14, 2024, 01:24 AM IST
American Fugitive Bhadreshkumar Chetan Bhai Patel

सार

अमेरिका के वांटेड भारतीय भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को एफबीआई ने 2.1 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। चेतनभाई पटेल, अमेरिका के टॉप टेन वांटेड की लिस्ट में है और भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। 

FBI reward on Indian: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने एक भारतीय पर भारी भरकम रकम वाले इनाम का ऐलान किया है। अमेरिका के वांटेड भारतीय भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को एफबीआई ने 2.1 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। चेतनभाई पटेल, अमेरिका के टॉप टेन वांटेड की लिस्ट में है और भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

एफबीआई के बाल्टीमोर फील्ड कार्यालय के प्रभारी विशेष एजेंट गॉर्डन बी जॉनसन ने उस समय एक बयान में कहा कि भद्रेशकुमार पटेल द्वारा कथित तौर पर किए गए अपराधों की बेहद हिंसक प्रकृति के कारण उन्हें एफबीआई की टॉप टेन लिस्ट में रखा गया है। टीम प्रयास कर रही है कि जनता की सहायता से भद्रेशकुमार पटेल को पकड़ सके। उसे न्याय के कटघरे में खड़ा करने तक खोजा जाएगा।

पत्नी की हत्या कर हुआ था फरार

FBI ने बताया कि टॉप टेन मोस्ट वांटेड भगोड़े भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल की गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने के लिए $250,000 तक का इनाम दिया जाएगा। भद्रेशकुमार चेतन भाई पटेल, 12 अप्रैल 2015 को अपनी पत्नी की हत्या कर दिया था। वह मैरीलैंड के हनोवर में एक डोनट की दूकान पर काम करता था जब अपनी पत्नी की हत्या किया।

भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। हनोवर के डंकिन डोनट्स में काम करते समय उसने कथित तौर पर दूकान के पीछे कमरे में किचन नाइफ से हमला किया। पूरी वारदात का वीडियो सीसीटीवी में उस समय कैद हो गया था। हालांकि, जब उसने यह हत्या की उस समय काफी ग्राहक भी मौजूद थे।

गंभीर आरोप हैं भगोड़े अपराधी पर

आरोपी भद्रेशकुमार पर फर्स्ट-डिग्री हत्या, सेकेंड-डिग्री हत्या, फर्स्ट-डिग्री हमला, सेकेंड-डिग्री हमला और घायल करने के इरादे से खतरनाक हथियार से वार करने सहित गंभीर आरोप हैं। अप्रैल 2015 में उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया लेकिन वह भाग निकला था।

यह भी पढ़ें:

इसरायल ने ईरान को दी चेतावनी: अगर हमला हुआ तो परिणाम भुगतने को भी तैयार रहे तेहरान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम