कनाडा में निज्जर की हत्या के बाद FBI ने US के खालिस्तानी तत्वों से कहा था- हो सकती है हत्या, रहें सावधान

The Intercept की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद FBI ने अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानी तत्वों को चेतावनी दी थी। उन्हें कहा था कि हत्या हो सकती है।

 

वाशिंगटन। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अमेरिकी जांच एजेंसी FBI (Federal Bureau of Investigation) ने यूएस में रह रहे खालिस्तानी तत्वों को चेतावनी दी थी। उनसे कहा गया था कि आपकी भी हत्या हो सकती है। सावधान रहें। The Intercept ने यह रिपोर्ट दी है।

18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों के हाथ होने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक विवाद गहरा गया है। भारत ने कनाडा के आरोपों को "बेतुका" और "प्रेरित" कहकर खारिज कर दिया है।

Latest Videos

FBI के एजेंटों ने खालिस्तानी तत्वों को दी थी चेतावनी

Intercept की रिपोर्ट के अनुसार निज्जर की हत्या के बाद FBI के एजेंट अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी तत्वों से मिले थे। उन्हें बताया था कि उनकी जान को खतरा है। अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी के समन्वयक प्रीतपाल सिंह ने बताया है कि निज्जर की हत्या के बाद उनसे और कैलिफोर्निया में दो अन्य सिख अमेरिकियों से FBI के एजेंटों ने मुलाकात की थी।

प्रीतपाल ने कहा, "जून के आखिरी सप्ताह में दो FBI एजेंट मेरे पास आए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि मेरी जान को खतरा है। उन्होंने साफ-साफ यह नहीं बताया कि खतरा किससे है, लेकिन मुझे सावधान रहने के लिए कहा।” दो अन्य सिख अमेरिकियों ने भी कहा कि एफबीआई एजेंटों ने उनसे मुलाकात की थी। FBI ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

निज्जर की हत्या से पहले ही खालिस्तानियों को मिली थी चेतावनी

ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह ने कहा कि कनाडाई खुफिया अधिकारियों ने जून में निज्जर की हत्या से पहले खालिस्तानी तत्वों को चेतावनी दी थी कि उनकी जान खतरे में है। निज्जर को भी चेतावनी दी गई थी। मोनिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें भी चेतावनी दी गई थी।

यह भी पढ़ें- ISI की मदद से कनाडा में आतंकियों का ट्रेनिंग कैम्प चला रहा था निज्जर, भारत में हमले के लिए दिए पैसे

मोनिंदर सिंह ने कहा, "उन्होंने हमें बताया कि हमारी हत्या का खतरा है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट नहीं बताया कि खतरा भारतीय खुफिया एजेंसी से था या कहीं और से।" मोनिंदर सिंह ने बताया कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के एजेंटों ने निज्जर को उसकी जान का खतरा होने की जानकारी दी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?