
वॉशिंगटन. अमेरिका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच यहां फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने मंगलवार को पहली सेल्फ कोविड टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। इस टेस्ट किट से लोग घर पर ही कोरोना टेस्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं नतीजे सिर्फ 30 मिनट में आ जाएंगे।
USFDA के मुताबिक, ल्यूकिरी हेल्थ ने इस सिंगल यूज टेस्ट किट को बनाया है। इमरजेंसी में इस किट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस किट के जरिए खुद नाक से स्वाब सैंपल लेकर टेस्ट किया जा सकता है। हालांकि, इससे सिर्फ 14 साल या उससे बड़े लोग ही टेस्ट कर सकेंगे।
14 साल से कम बच्चे का टेस्ट सिर्फ हेल्थ वर्कर्स ले सकेंगे
USFDA ने कहा, अभी तक घर जाकर ही कोरोना टेस्ट लिया जाता था, हालांकि, इसका रिजल्ट बाद में आता था। लेकिन अब इस तरह की पहली किट बनाई गई है, जिसका इस्तेमाल खुद किया जा सकता है। यह घर पर ही रिजल्ट दे देती है। अभी इस किट का इस्तेमाल अस्पतालों में किया जाता है। हालांकि, 14 साल से कम उम्र के बच्चों का टेस्ट हेल्थ वर्कर्स ही ले सकेगा।
अमेरिका में कोरोना की क्या है स्थिति?
अमेरिका में कोरोना के अब तक 11,697,469 मामले सामने आए हैं। यहां 2.54 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 7,089,085 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 4,354,093 अभी भी कोरोना संक्रमित हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।