ईरान के बाद अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाकों के बीच भीषण गोलीबारी

Published : Jan 20, 2024, 08:39 PM ISTUpdated : Jan 20, 2024, 08:56 PM IST
Pakistan army

सार

तालिबानी लड़ाकों की गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी जारी है। 

Kunar-Bajaur border: ईरान के बाद पाकिस्तान से अफगानी सेना की भिडंत हो गई है। तालिबानी लड़ाकों और पाकिस्तानी आर्मी के बीच कुनार-बाजौर बार्डर पर भीषण गोलीबारी हुई है। अफगानिस्तान की यह कार्रवाई, तेहरान द्वारा बलूचिस्ताान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले और पाकिस्तान द्वारा ईरान पर जवाबी हमले के बाद की गई है। हालांकि, तालिबानी लड़ाकों की गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी जारी है।

क्यों हो रही फॉयरिंग?

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बार्डर को डूरंड लाइन अलग करती है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद कई दशकों के बीच है। शनिवार को एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान-पाकिस्तान बार्डर पर पाकिस्तानी सैनिक फेंसिंग की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान तालिबानी लड़ाके फायरिंग शुरू कर दिए। देखते ही देखते दोनों तरफ से क्रॉस बार्डर फायरिंग शुरू हो गई।

ईरान ने पाकिस्तान पर किया था हमला

ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान पर ड्रोन और मिसाइलों से हवाई हमला किया था। मंगलवार 16 जनवरी को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में छिपे जैश-अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इससे पहले सीरिया के इदलिब में आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाया था। वहीं इराक में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के ठिकानों पर हमला किया था। ईरान ने बताया कि उसने पाकिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन जैश अल-अद्ल के हेडक्वार्टर पर अटैक किया है। पाकिस्तान ने कहा कि ईरानी हमले में दो बच्चों की मौत हुई और तीन बच्चे घायल हो गए। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी एयरस्ट्राइक किया जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए थे।

पाकिस्तानी एयरफोर्स के हमले के पहले ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दोल्लाहियन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री जिलानी से फोन पर बातचीत की थी। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा था यह हमला जैश-अल-अदल पर किया गया था न कि पाकिस्तान पर। इस हमले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को कोई चोट नहीं आई है। इस पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री जिलानी ने कहा कि किसी भी देश को इस तरह के जोखिम नहीं लेने चाहिए। ऐसे में पाकिस्तान को ईरान के हमले पर जवाबी कार्रवाई का पूरा अधिकार है।

यह भी पढ़ें:

One Nation-One Election 2029 के पहले संभव नहीं, हर 15 साल पर EVM खरीदी पर आएगा 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी