ईरान के बाद अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाकों के बीच भीषण गोलीबारी

तालिबानी लड़ाकों की गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी जारी है।

 

Kunar-Bajaur border: ईरान के बाद पाकिस्तान से अफगानी सेना की भिडंत हो गई है। तालिबानी लड़ाकों और पाकिस्तानी आर्मी के बीच कुनार-बाजौर बार्डर पर भीषण गोलीबारी हुई है। अफगानिस्तान की यह कार्रवाई, तेहरान द्वारा बलूचिस्ताान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले और पाकिस्तान द्वारा ईरान पर जवाबी हमले के बाद की गई है। हालांकि, तालिबानी लड़ाकों की गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी जारी है।

क्यों हो रही फॉयरिंग?

Latest Videos

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बार्डर को डूरंड लाइन अलग करती है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद कई दशकों के बीच है। शनिवार को एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान-पाकिस्तान बार्डर पर पाकिस्तानी सैनिक फेंसिंग की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान तालिबानी लड़ाके फायरिंग शुरू कर दिए। देखते ही देखते दोनों तरफ से क्रॉस बार्डर फायरिंग शुरू हो गई।

ईरान ने पाकिस्तान पर किया था हमला

ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान पर ड्रोन और मिसाइलों से हवाई हमला किया था। मंगलवार 16 जनवरी को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में छिपे जैश-अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इससे पहले सीरिया के इदलिब में आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाया था। वहीं इराक में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के ठिकानों पर हमला किया था। ईरान ने बताया कि उसने पाकिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन जैश अल-अद्ल के हेडक्वार्टर पर अटैक किया है। पाकिस्तान ने कहा कि ईरानी हमले में दो बच्चों की मौत हुई और तीन बच्चे घायल हो गए। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी एयरस्ट्राइक किया जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए थे।

पाकिस्तानी एयरफोर्स के हमले के पहले ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दोल्लाहियन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री जिलानी से फोन पर बातचीत की थी। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा था यह हमला जैश-अल-अदल पर किया गया था न कि पाकिस्तान पर। इस हमले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को कोई चोट नहीं आई है। इस पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री जिलानी ने कहा कि किसी भी देश को इस तरह के जोखिम नहीं लेने चाहिए। ऐसे में पाकिस्तान को ईरान के हमले पर जवाबी कार्रवाई का पूरा अधिकार है।

यह भी पढ़ें:

One Nation-One Election 2029 के पहले संभव नहीं, हर 15 साल पर EVM खरीदी पर आएगा 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts