स्वदेशी है भारत का 5G, वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- दूसरे देशों को भी दे सकते हैं इसकी सुविधा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल में कहा कि हाल ही में भारत में स्वदेशी तकनीक पर आधारित 5जी सेवा लॉन्च किया गया है। भारत इसकी सुविधा दूसरे देशों को भी देने के लिए तैयार है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2022 4:58 AM IST / Updated: Oct 14 2022, 10:32 AM IST

वाशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को कहा कि भारत में लॉन्च हुआ 5जी स्वदेशी है। 5जी के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे का विकास देश में ही हुआ है। भारत 5जी की सुविधा अन्य देशों को भी देने के लिए तैयार है। 

जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज (एसएआईएस) में छात्रों के साथ बातचीत में सीतारमण ने कहा कि भारत में 5जी अभी तक जनता तक नहीं पहुंची है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने अपने देश में जो 5जी लॉन्च किया है। वह पूरी तरह से दूसरे 5जी सिस्टम से अलग है। 

हमारा अपना प्रोडक्ट है 5जी
सीतारमण ने कहा कि 5जी के बुनियादी ढांचे से जुड़े अधिकतर हिस्से को भारत में ही विकसित किया गया है। कुछ हिस्से दक्षिण कोरिया जैसे देशों से मंगाए गए हैं। 5जी की पूरी तकनीक स्वदेशी है। अगर कोई देश इसकी मांग करे तो हम अपनी 5G तकनीक की सुविधा उसे दे कर सकते हैं। हमारी 5जी तकनीक कहीं इम्पोर्ट नहीं की गई है। यह हमारा अपना प्रोडक्ट है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि 5जी सेवाओं को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनिंदा भारतीय शहरों में लॉन्च किया गया था। 2024 तक इसके पूरे देश को कवर करने की संभावना है। सीतारमण ने कहा, "5G पर मुझे लगता है कि हमें भारत की उपलब्धियों पर बहुत गर्व होना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- जिंदा आदमी का दिल निकालने से लेकर बच्चों को आग में भूनने तक, पहले इन 10 तरीकों से दी जाती थी मानव बलि

1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हुआ था 5G
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में एक अक्टूबर को देश में 5G सेवा लॉन्च किया था। 5G नेटवर्क पहले 13 शहरों में लॉन्च किया गया है। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं। भारत के बाकी शहरों, कस्बों और गांवों में अगले महीनों में 5G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। दो से तीन साल में 5G नेटवर्क पूरे भारत में काम करने लगेगा।

यह भी पढ़ें- जानें क्यों सफेद होता है अधिकतर विमानों का रंग, वजन से लेकर सुरक्षा तक में निभाता है खास रोल
 

Read more Articles on
Share this article
click me!