Dubai building fire: दुबई की रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग, 4 भारतीय समेत 16 लोगों की मौत

Dubai building fire: दुबई में एक आवासीय इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। मारने वालों में 4 भारतीय नागरिक भी हैं।

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की स्थानीय मीडिया ने बताया कि दुबई में एक आवासीय इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। मरने वालों में चार भारतीय भी शामिल हैं। जिनमें केरल के दंपति और दो अन्य लोग तमिलनाडु के हैं। पाकिस्तान के तीन चचेरे भाई और एक नाइजीरियाई महिला की भी इस हादसे में मौत हुई है। घटना शहर के पुराने हिस्से में अल-रास में हुई।जानकारी के मुताबिक इमारत की चौथी मंजिल पर शनिवार दोपहर को आग लगी थी।

सिविल डिफेंस फोर्स ने यूएई मीडिया के हवाले से एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग बिल्डिंग सेफ्टी और सिक्योरिटी की कमी के कारण लगी थी।बता दें कि दुबई,संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरात में से एक है। इसकी आबादी लगभग 3.3 मिलियन है,जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत विदेशी हैं। फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि पीड़ित किस देश से ताल्लुक रखते हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब दुबई में आग लगने की घटना हुई है। इससे पहले भी शहर में इस तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं।

Latest Videos

आग बुझाने का काम जारी

सिविल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, जबकि दुबई सिविल डिफेंस की टीमें आग बुझाने का काम कर रही है।

छह मिनट के भीतर शुरू हुआ अभियान

उन्होंने कहा कि दुबई सिविल डिफेंस की टीमें घटना की सूचना मिलते ही घचनास्थल पर पहुंचीं और छह मिनट के भीतर निकासी और अग्निशमन अभियान दोनों शुरू कर दिए। बता दें कि 2017 में अधिकारियों ने आग के जोखिम को कम करने के लिए सख्त बिल्डिंग रेगूलेशन अपनाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों में छिड़ी जंग, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, लोगों को दी यह सलाह

दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील

इस बीच दुबई में नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने आवासीय और वाणिज्यिक भवन मालिकों और निवासियों द्वारा दुर्घटनाओं से बचने और लोगों के जीवन सुरक्षित रखने के लिए सेफ्टी और सिक्योरिटी आवश्यकताओं और दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के महत्व पर जोर दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts