जेल में जिंदा शख्स को काट-काटकर खा गए खटमल, खस्ता हाल मिली कैदी की डैड बॉडी

Man eaten alive by Insects in Jail: अमेरिका की जेल में कैदी के अमानवीय रूप से मरने की खबर ने सनसनी मचा दी है जहां मृतक को खटमल जिंदा खा गए.

 

वॉशिंगटन: अमेरिका की अटलांटा जेल बंद एक कैदी की कीड़ों और खटमलों के काटने से मौत हो गई है। मृतक कैदी के परिवार का कहना है कि जेल की सेल में बंद इंसान को कीड़े और खटमल खा गए। मृतक की पहचान लाशॉन थॉम्पसन के तौर पर हुई है। थॉम्पसन रेप मामले में सजा काट रहे थे। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों तक दोषी को सामान्य जेल में रखा गया, लेकिन बाद में जजों ने उसे मानसिक रूप से बीमार घोषित कर उसे फुलटॉन काउंटी जेल की साइकियाट्रिक बेंच भेज दिया गया ।

थॉम्पसन के परिवार के वकील ने उनके शव की तस्वीरें भी जारी की हैं। इनमें शव पर कीड़ों और खटमलों को साफ तौर पर देखा जा सकता है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक पीड़ित परिवार मृतक की मौत के साथ-साथ जेल को बंद करने और जेस प्रशासान के खिलाफ आपराधिक जांच की मांग कर रहा है।

Latest Videos

जेल प्रशासन पर आरोप

पुलिस के अनुसार लाशॉन थॉम्पसन को 12 जून 2022 को रैप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मृतक के परिवार के वकील माइकल डी हार्पर ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कैदी की देखभाल सही ढंग से नहीं की गई। उन्होंने प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानवरों से बदतर सुलूक

वकील ने आगे कहा किजेल में उसके साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक किया गया। लाशॉन को जिस बैरक में रखा गया था, वह किसी जानवर को रखने के लायक भी नहीं है।'उन्होंने दावा किया कि थॉम्पसन की एक तरह से हत्या हुई है। उसे तड़पा-तड़पा कर मारा गया है। वह इस तरह की मौत का हकदार नहीं था।

यह भी पढ़ें- Waitress ने कॉकटेल में मिलाया अपना खून, ग्राहकों को परोसा ड्रिंक, पीने वालों को हो सकती हैं ये बीमारियां

पुलिस ने कबूली बैरक में कीड़े होने की बात

इस बीच,घटना को लेकर जेल प्रशासन ने भी एक बयान देकर मामेृले में सफाई दी है। प्रशासन का कहना है कि थॉम्पसन की गिरफ्तारी को तीन महीने बीत चुके थे। उन्हें जेल की कोठरी में बेहोश हालत में पाया गया था। उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इसमें कहा गया कि कैदी को बचाने का पूरा प्रयास किया गया मगर सफलता नहीं मिली। बता दें कि जेल प्रशासन ने बैरक में कीड़े और खटमल होने की बात स्वीकार की है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts