जेल में जिंदा शख्स को काट-काटकर खा गए खटमल, खस्ता हाल मिली कैदी की डैड बॉडी

Published : Apr 16, 2023, 01:11 PM IST
dead body

सार

Man eaten alive by Insects in Jail: अमेरिका की जेल में कैदी के अमानवीय रूप से मरने की खबर ने सनसनी मचा दी है जहां मृतक को खटमल जिंदा खा गए. 

वॉशिंगटन: अमेरिका की अटलांटा जेल बंद एक कैदी की कीड़ों और खटमलों के काटने से मौत हो गई है। मृतक कैदी के परिवार का कहना है कि जेल की सेल में बंद इंसान को कीड़े और खटमल खा गए। मृतक की पहचान लाशॉन थॉम्पसन के तौर पर हुई है। थॉम्पसन रेप मामले में सजा काट रहे थे। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों तक दोषी को सामान्य जेल में रखा गया, लेकिन बाद में जजों ने उसे मानसिक रूप से बीमार घोषित कर उसे फुलटॉन काउंटी जेल की साइकियाट्रिक बेंच भेज दिया गया ।

थॉम्पसन के परिवार के वकील ने उनके शव की तस्वीरें भी जारी की हैं। इनमें शव पर कीड़ों और खटमलों को साफ तौर पर देखा जा सकता है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक पीड़ित परिवार मृतक की मौत के साथ-साथ जेल को बंद करने और जेस प्रशासान के खिलाफ आपराधिक जांच की मांग कर रहा है।

जेल प्रशासन पर आरोप

पुलिस के अनुसार लाशॉन थॉम्पसन को 12 जून 2022 को रैप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मृतक के परिवार के वकील माइकल डी हार्पर ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कैदी की देखभाल सही ढंग से नहीं की गई। उन्होंने प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानवरों से बदतर सुलूक

वकील ने आगे कहा किजेल में उसके साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक किया गया। लाशॉन को जिस बैरक में रखा गया था, वह किसी जानवर को रखने के लायक भी नहीं है।'उन्होंने दावा किया कि थॉम्पसन की एक तरह से हत्या हुई है। उसे तड़पा-तड़पा कर मारा गया है। वह इस तरह की मौत का हकदार नहीं था।

यह भी पढ़ें- Waitress ने कॉकटेल में मिलाया अपना खून, ग्राहकों को परोसा ड्रिंक, पीने वालों को हो सकती हैं ये बीमारियां

पुलिस ने कबूली बैरक में कीड़े होने की बात

इस बीच,घटना को लेकर जेल प्रशासन ने भी एक बयान देकर मामेृले में सफाई दी है। प्रशासन का कहना है कि थॉम्पसन की गिरफ्तारी को तीन महीने बीत चुके थे। उन्हें जेल की कोठरी में बेहोश हालत में पाया गया था। उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इसमें कहा गया कि कैदी को बचाने का पूरा प्रयास किया गया मगर सफलता नहीं मिली। बता दें कि जेल प्रशासन ने बैरक में कीड़े और खटमल होने की बात स्वीकार की है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?