अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी जीना रायमोंडो ने कहा कि भारत और अमेरिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूरदर्शी हैं। वह भारत को ग्लोबल पावर बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका के वाणिज्य विभाग की सेक्रेटरी जीना रायमोंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ अपनी हालिया बैठक को याद करते हुए कहा कि वह यूं ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। भारत और अमेरिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति का नेतृत्व करेंगे।
रायमोंडो ने कहा, "नरेंद्र मोदी दूरदर्शी हैं। भारत के लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का बखान नहीं किया जा सकता। वह लोगों को गरीबी से बाहर निकालना चाहते हैं। वह भारत को ग्लोबल पावर बनने की दिशा में बढ़ा रहे हैं। भारत वैश्विक शक्ति बन रहा है।"
टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी तरह जानते हैं नरेंद्र मोदी
जीना रायमोंडो ने कहा, "जो लोग प्रधानमंत्री मोदी को जानते हैं उन्हें पता है कि वह टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। वह बहुत अधिक विस्तार में जाकर बात करते हैं। मैंने उनसे रेडियो एक्सेस नेटवर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विस्तार से बात की। यह अप्रत्याशित था।"
उन्होंने कहा, "मैंने उनसे कहा कि आने वाले सालों में दुनिया में टेक्नोलॉजी के दो इकोसिस्टम होंगे। एक हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित होगा और दूसरा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित नहीं होगा। मैंने उनसे कहा कि यह जरूरी है कि अमेरिका और भारत दुनिया को इस टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम की ओर नेतृत्व करें। इसपर उन्होंने कहा कि AI का मतलब सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है। इसका मलतब है अमेरिका इंडिया टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम।"
मार्च में भारत आईं थी जीना रायमोंडो
गौरतलब है कि जीना रायमोंडो ने मार्च में भारत की यात्रा की थी। उन्होंने होली खेली थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इंडिया हाउस में भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए रायमोंडो ने अपनी भारत यात्रा के जिक्र किया। उन्होंने भारत में अपने होली समारोह को याद किया।