PM मोदी के साथ अपनी बैठक को याद कर बोलीं US की कॉमर्स सेक्रेटरी- वह यूं ही नहीं हैं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता

Published : Apr 16, 2023, 11:16 AM IST
Gina Raimondo

सार

अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी जीना रायमोंडो ने कहा कि भारत और अमेरिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूरदर्शी हैं। वह भारत को ग्लोबल पावर बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

नई दिल्ली। अमेरिका के वाणिज्य विभाग की सेक्रेटरी जीना रायमोंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ अपनी हालिया बैठक को याद करते हुए कहा कि वह यूं ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। भारत और अमेरिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति का नेतृत्व करेंगे।

रायमोंडो ने कहा, "नरेंद्र मोदी दूरदर्शी हैं। भारत के लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का बखान नहीं किया जा सकता। वह लोगों को गरीबी से बाहर निकालना चाहते हैं। वह भारत को ग्लोबल पावर बनने की दिशा में बढ़ा रहे हैं। भारत वैश्विक शक्ति बन रहा है।"

 

 

टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी तरह जानते हैं नरेंद्र मोदी

जीना रायमोंडो ने कहा, "जो लोग प्रधानमंत्री मोदी को जानते हैं उन्हें पता है कि वह टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। वह बहुत अधिक विस्तार में जाकर बात करते हैं। मैंने उनसे रेडियो एक्सेस नेटवर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विस्तार से बात की। यह अप्रत्याशित था।"

उन्होंने कहा, "मैंने उनसे कहा कि आने वाले सालों में दुनिया में टेक्नोलॉजी के दो इकोसिस्टम होंगे। एक हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित होगा और दूसरा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित नहीं होगा। मैंने उनसे कहा कि यह जरूरी है कि अमेरिका और भारत दुनिया को इस टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम की ओर नेतृत्व करें। इसपर उन्होंने कहा कि AI का मतलब सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है। इसका मलतब है अमेरिका इंडिया टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम।"

मार्च में भारत आईं थी जीना रायमोंडो
गौरतलब है कि जीना रायमोंडो ने मार्च में भारत की यात्रा की थी। उन्होंने होली खेली थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इंडिया हाउस में भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए रायमोंडो ने अपनी भारत यात्रा के जिक्र किया। उन्होंने भारत में अपने होली समारोह को याद किया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?