
वर्ल्ड न्यूज। कोलंबिया में बुधवार देर रात एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन में मौजूद पांच राजनेताओं के साथ एक पायलट की भी जान चली गई। प्लेन में अचानक आग लग गई जिससे पायलट को कहीं लैंडिग कराने का भी मौका नहीं मिल सका। हादसे की खबर की जानकारी से राजनेताओं के साथ पायलट के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
छोटे चार्टर में सफर कर रहे थे पांच राजनेता
अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को मध्य कोलंबिया में एक छोटे विमान में पांच राजनेता सफर कर रहे थे। इस दौरान अचनाक प्लेन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी पांच राजनेता और पायलट की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये पांचों राजनेता पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे की दक्षिणपंथी सेंट्रो डेमोक्रेटिको के सदस्य थे।
ये भी पढ़ें. California Plane Crash: कैलिफोर्निया में लैंडिंग से पहले प्लेन क्रैश, 6 यात्रियों की मौत
सिविल एविएशन अथॉरिटी कर रहे जांच
सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक वे ऐसे विमान में थे जो बोयाका विभाग में सैन लुइस डी गेसेनो के नगरपालिका क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही हैं। जांच रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही आला अधिकारी के पास भेज दी जाएगी।
पार्टी ने ट्वीट कर जताया दुख
पार्टी की ओर से विमान दुर्घटना में पांच राजनेताओं की मौत पर ट्वीट कर शोक जताया गया है। इसमें पूर्व सीनेटर नोहोरा तोवर, विभागीय एमएलए डिमास बैरेरो, आकांक्षी गवर्नर एलियोडोरो अल्वारेज़ और विलाविसेंशियो नगरपालिका पार्षद ऑस्कर रोड्रिगेज सहित सदस्यों की जान चली गई।
ये भी पढ़ें. Nepal Plane Crash : क्या फ्लाइट में सफर के दौरान चला सकते हैं इंटरनेट? यात्री ने कैसे किया फेसबुक लाइव
पार्टी समारोह में शामिल होने जा रहा थे
पार्टी समारोह में जाने के लिए छोटे चार्टर ने विलाविसेंशियो से बोगोटा के लिए उड़ान भरी थी लेकि कुछ देर में विमान का संतुलन बिगड़ गया औऱ वह डिस्बैलेंस होकर क्रैश हो गया। वामपंथी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर हादसे को कलेकर शोक जताया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।