फीफा विमेंस वर्ल्ड कप से पहले ऑकलैंड में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दो की जान गई

न्यूजीलैंड में विमेंस फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच से पहले ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। 

वर्ल्ड न्यूज। महिला फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले मध्य ऑकलैंड में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं।  न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का कहना है कि घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे से जुड़ी नहीं है, ऐसे में टूर्नामेंट को शेड्यूल के मुताबिक खेला जाएगा।  

निर्माण स्थल में हुई फायरिंग
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक निर्माण स्थल पर गुरुवार को फायरिंग हो गई। घटना में पुलिस अधिकारियों समेत छह लोग घायल हो गए जबकि फायरिंग कर रहे बंदूकधारी की भी मौत हो गई। यह एक कोइंसीडेंट है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में शुरू हो रहे विमेंस फीफा वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले ऐसी घटना हो गई।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Firing in Saloon : हेयर सलून में घुसकर बदमाश ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पर कुछ ही पलों में उल्टी पड़ गई बाजी, देखें वायरल वीडियो

टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा
प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने न्यूजीलैंड में हुई इस गोलीबारी पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा है कि इतने बड़े टूर्नामेेंट से पहले ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि टूर्नामेंट योजना के मुताबिक ही आगे बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें. झारखंड में बेटे ने खेली खून की होली: पिता के सीने-पेट में मारी 8 गोलियां, तो मां के माथे पर दागी 3 गोली

अधिकारियों ने दी सुरक्षा की गारंटी
अधिकारियों ने घटना को लेकर पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद यह कहा है कि घटना से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं है। न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे के स्तर में कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑकलैंडवासी और दुनिया भर में नजर रखने वाले लोग बेफिक्र हो सकते हैं। घटना को लेकर और किसी तरह की जांच की आवश्यकता नहीं है। सब अंडर कंट्रोल है। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने विमेंस फीफा वर्ल्ड कप के आयोजकों से बात कर ली है और टूर्नामेंट को पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक आगे बढ़ाया जाएगा। न्यूजीलैंड के लोगों की सुरक्षा और यहां आने वाले मेहमानों की सिक्योरिटी ही फर्स्ट प्रायरिटी होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts