10 दिन में दूसरी बार रूस से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, उज्बेकिस्तान डायवर्ट करना पड़ा

Published : Jan 21, 2023, 11:35 AM ISTUpdated : Jan 21, 2023, 12:03 PM IST
Flight coming from Russia to Goa

सार

कुछ दिनों के अंतराल में एक बार फिर किसी विमान में बम होने की खबर सामने आई है। रूस से गोवा आ रहे एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया। वहां लैंडिंग के बाद उसकी जांच की गई। हालांकि कुछ नहीं मिला।

नई दिल्ली. 10 दिनों के अंतराल में एक बार फिर किसी विमान में बम होने की खबर सामने आई है। रूस से गोवा आ रहे एक विमान(Moscow To Goa Flight) को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उज्बेकिस्तान डायवर्ट करना पड़ा। तलाशी के बाद इसमें कुछ नहीं मिला था। हालांकि लैंडिंग के बाद उसकी जांच की गई। एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे चार्टर्ड विमान को कथित तौर पर बम की धमकी के बाद शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर डायवर्ट करना पड़ा। विमान को सुबह सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था।

पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अजूर एयर द्वारा संचालित उड़ान एजेडवी2463 को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले डायवर्ट करना पड़ा। अधिकारी ने कहा,"डाबोलिम हवाई अड्डे के डायरेक्टर को स्थानी समयानुसार 12.30 बजे एक ईमेल के जरिये धमकी मिली थी। सुरक्षा के लिहाज से उसे डायवर्ट किया गया" एएनआई के मुताबिक, अजूर एयर चार्टर्ड फ्लाइट रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भर रही थी। जहाज पर 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार थे।

10 दिन पहले यानी 9 जनवरी को मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी। यात्रियों की जान को खतरे में डाला नहीं जा सकता था, ऐसे में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया था। जामनगर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। तत्काल बम डिस्पोजल स्क्वायड सक्रिय हुआ था। पैसेंजर्स को उतारकर फ्लाइट को चेक कराया गया। गुजरात पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर मौजूद रहा। गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेल के जरिए विमान में बम होने की सूचना मिली थी। AZUR की इस फ्लाइट में 236 यात्री सवार थे। हालांकि जांच में कोई बम नहीं मिला।

अक्टूबर, 2022 में भारत के एयरस्पेस से गुजर रहे एक ईरानी विमान में बम की खबर से हड़कंप मच गया था। विमान को जयपुर और फिर चंडीगढ़ में लैंडिंग का विकल्प दिया गया, लेकिन पायलट ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद विमान चीन के एयरस्पेस की ओर रवाना हो गया था। विमान ईरान से चीन जा रहा था। भारतीय जेट्स ने इसे एस्कॉर्ट करते हुए भारतीय सीमा से बाहर तक छोड़ दिया था। इसके बाद ईरानी विमान भारतीय एयरस्पेस से होता हुआ म्यांमार और फिर अपने गंतव्य चीन की तरफ चला गया था। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स...

यह भी पढ़ें

50Kg साबुन के डिब्बे लेकर निकले थे हसबैंड-वाइफ, चेकिंग के दौरान पैकेट खोले, निकली 1.71 करोड़ की ड्रग्स

हिंदुओं की हत्या करने PFI ने तैयार की थी किलर स्क्वॉड, प्रवीण को इसी ने टार्गेट किया था, NIA की चार्जशीट में 20 कट्टरपंथियों के नाम

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!