दुबई में भारी बारिश से एयरपोर्ट बना तालाब, भीगते रहे जहाज, डूबी रहीं गाड़ियां...Watch Video

दुबई में भारी बारिश ने सारी व्यवस्था अस्तव्यस्त कर रखी है। ऐसे में दुबई एयरपोर्ट पर पानी भर जाने से कई फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है। 

Yatish Srivastava | Published : Apr 17, 2024 5:11 AM IST

दुबई। दुबई में अचानक मौसम खराब हो गया है। यहां भारी बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। सड़क से लेकर दुबई एयरपोर्ट के अंदर तक भारी बारिश के कारण पानी भर गया है। एयरपोर्ट पर खड़े विमान बारिश के कारण उड़ान भी नहीं भर सके हैं। ऐसे में कई सारी फ्लाइटों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।  

सामान्य मौसम के विपरीत हुई बारिश
दुबई में आमतौर पर बारिश बहुत ही कम होती है। यहां का क्लाइमेट ऐसा है कि ज्यादातर गर्मी ही पड़ती है, लेकिन मंगलवार को यहां ऐसी बारिश हुई की दिल्ली बारिश और सड़कों जैसे हालात नजर आने लगे। जैसे दिल्ली में बारिश से सब अस्तव्यस्त होने के साथ सड़कों पर पानी भर जाता है और वाहन तैरने लगते हैं। वैसे ही हालात दुबई में भी नजर आए।

पढ़ें दिल को छू रहा सोशल मीडिया पर वायरल ये Video, भाई-बहन ने किया Rottweiler Puppy का Welcome

एयरपोर्ट पर भीगते रहे जहाज, बाहर डूबी गाड़ियां
दुबई में भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट के अंदर और बाहर का नजारा देखने लायक था। यहां एयरपोर्ट के अंदर हवाई जहाज बारिश में भीगते नजर आए तो वहीं एयरपोर्ट के बाहर खड़ी चार पहिया वाहन भी तैरते नजर आए। ऐसे में फ्लाइटें डिले होने से यात्रियों को भी काफी इंतजार करना पड़ा। फ्लाइट भी रूट डायवर्ट कर भेजी गई।  

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
दुबई में एयरपोर्ट पर हैवी रेन फॉल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भयंकर बारिश के बीच हवाई जहाज भीगते दिख रहा है जबकि कई सारी कारें सड़क पर ऊपर तक पानी में डूबी नजर आ रही है।    

देखें वीडियो
 

 

Share this article
click me!