Iran-Israel Conflict: इजरायल का दावा, हवाई हमले में हिजबुल्लाह के तीन लड़ाकों को किया ढेर

Published : Apr 17, 2024, 06:48 AM ISTUpdated : Apr 17, 2024, 07:08 AM IST
iran israel1.jp

सार

इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने हवाई हमले में मंगलवार को तीन हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया है। इसमें दो कमांडर भी शामिल हैं। 

वर्ल्ड डेस्क। ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष बढ़ गया है। दोनों ओर से भी एक दूसरे की कार्रवाइयों को लेकर जवाबी हमले किए जा रहे हैं जो बड़े युद्ध का रूप ले सकता है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया है कि मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमलों के दौरान दो कमांडरों सहित तीन हिजबुल्लाह सिपाहियों को उसने मार गिराया है। 

ईरान के दो कमांडरों को हमले में इजरायल ने किया ढेर
आईडीएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक राडवान फोर्सेज के पश्चिमी क्षेत्र के रॉकेट और मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद हुसैन शाहौरी और दक्षिण लेबनान के कमांडर केफर डूनीन को हवाई हमले में निशाना बनाया गया है। यह भी कहा है कि मुहम्मद हुसैन ने लेबनान के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों से इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट और मिसाइल हमले की साजिश रचने के साथ उसे बढ़ावा देने का कार्य किया था। इसके साथ ही हिजबुल्लाह की रॉकेट और मिसाइल यूनिट का एक और सिपाही महमूद इब्राहिम फदलल्लाह भी हमले में मारा गया।

पढ़ें ईरान-इजराइल जंग में किसका साथ देगा भारत, जानें दोनों से कैसे रिश्ते?

यहां से हुई जंग की शुरुआत 
ईरान का दावा है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी एंबेसी भवन पर इजरायल की ओर से मिसाइलें दागी गईं। इसके बाद से ईरान की ओर से इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने भी मिसाइलें दागी थीं। इस में तीन इजरायली जनरल की मौत हो गई थी। इसके बाद फिर इजरायल ने ईरान पर ड्रोन स्ट्राइक और मिसाइलें दाग कर जवाबी कार्रवाई की थी। अब फिर इजरायल का दावा है कि उसने तीन ईरानी लड़ाकों को मार गिराया है। वहीं अब इजराइल के सहयोगियों और क्षेत्रीय नेताओं ने संयम बरतने की अपील की है, क्योंकि तेहरान अब जवाबी हमले को लेकर कोई प्लानिंग कर रहा है।

ईरानी हवाई हमलों को नष्ट कर रोका 
आईडीएफ की ओर से रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने दावा किया है कि ईरान की ओर से इजरायल पर मंगलवार रात दागे गए 300 या उससे अधिक हवाई हमलों में से 99 फीसदी को बचाव यंत्रों के जरिए नष्ट कर दिया गया था।  

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट