Iran-Israel Conflict: इजरायल का दावा, हवाई हमले में हिजबुल्लाह के तीन लड़ाकों को किया ढेर

इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने हवाई हमले में मंगलवार को तीन हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया है। इसमें दो कमांडर भी शामिल हैं। 

वर्ल्ड डेस्क। ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष बढ़ गया है। दोनों ओर से भी एक दूसरे की कार्रवाइयों को लेकर जवाबी हमले किए जा रहे हैं जो बड़े युद्ध का रूप ले सकता है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया है कि मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमलों के दौरान दो कमांडरों सहित तीन हिजबुल्लाह सिपाहियों को उसने मार गिराया है। 

ईरान के दो कमांडरों को हमले में इजरायल ने किया ढेर
आईडीएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक राडवान फोर्सेज के पश्चिमी क्षेत्र के रॉकेट और मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद हुसैन शाहौरी और दक्षिण लेबनान के कमांडर केफर डूनीन को हवाई हमले में निशाना बनाया गया है। यह भी कहा है कि मुहम्मद हुसैन ने लेबनान के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों से इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट और मिसाइल हमले की साजिश रचने के साथ उसे बढ़ावा देने का कार्य किया था। इसके साथ ही हिजबुल्लाह की रॉकेट और मिसाइल यूनिट का एक और सिपाही महमूद इब्राहिम फदलल्लाह भी हमले में मारा गया।

Latest Videos

पढ़ें ईरान-इजराइल जंग में किसका साथ देगा भारत, जानें दोनों से कैसे रिश्ते?

यहां से हुई जंग की शुरुआत 
ईरान का दावा है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी एंबेसी भवन पर इजरायल की ओर से मिसाइलें दागी गईं। इसके बाद से ईरान की ओर से इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने भी मिसाइलें दागी थीं। इस में तीन इजरायली जनरल की मौत हो गई थी। इसके बाद फिर इजरायल ने ईरान पर ड्रोन स्ट्राइक और मिसाइलें दाग कर जवाबी कार्रवाई की थी। अब फिर इजरायल का दावा है कि उसने तीन ईरानी लड़ाकों को मार गिराया है। वहीं अब इजराइल के सहयोगियों और क्षेत्रीय नेताओं ने संयम बरतने की अपील की है, क्योंकि तेहरान अब जवाबी हमले को लेकर कोई प्लानिंग कर रहा है।

ईरानी हवाई हमलों को नष्ट कर रोका 
आईडीएफ की ओर से रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने दावा किया है कि ईरान की ओर से इजरायल पर मंगलवार रात दागे गए 300 या उससे अधिक हवाई हमलों में से 99 फीसदी को बचाव यंत्रों के जरिए नष्ट कर दिया गया था।  

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस