ओमान में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, काफी लोग फंसे, खराब मौसम की वजह से एक मलयाली की मौत

कई लोगों के लिए बारिश जानलेवा बन गई है। बारिश की वजह से हुए एक एक्सीडेंट में एक मलयाली व्यक्ति की जान चली गई।

Oman heavy rain and winds: ओमान में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। काफी संख्या में लोग बारिश की वजह से बाढ़ में फंसे हुए हैं। रॉयल ओमान पुलिस, फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं। कई लोगों के लिए बारिश जानलेवा बन गई है। बारिश की वजह से हुए एक एक्सीडेंट में एक मलयाली व्यक्ति की जान चली गई।

 

Latest Videos

 

एयरलिफ्ट कर निकाला जा रहा

ओमान में मौसम बिगड़ने और भारी बारिश की वजह से काफी लोग लापता हैं और बारिश में फंसे हुए हैं। रॉयल ओमान पुलिस इन फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट करके निकाल रही है। करीब 13 ऑपरेशन में 75 लोगों को पुलिस ने बचाने का दावा किया है। कई जगहों पर स्कूली बस फंसे जिसको रेस्क्यू किया गया। 27 छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस इब्रा विलायम में एक घाटी में फंस गई और 21 छात्रों को ले जा रही एक अन्य बस को निस्वा विलायम में भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में उनको रेस्क्यू किया गया।

एक मलयाली की मौत

हालांकि, खराब मौसम की वजह से हुए एक्सीडें में एक मलयाली व्यक्ति की मौत हो गई है। अडूर कदंबनाड के रहने वाले सुनील कुमार काम करते समय एक घातक दुर्घटना का शिकार हो गए। गिरने की वजह से उनको काफी गंभीर चोटें आईं जिसकी वजह से उनकी जान चली गई।

स्कूल किए गए बंद

ओमान में काफी प्रतिकूल मौसम है। स्थितियां बेहद खराब हैं। मौसम को देखते हुए अधिकारियों ने ढोफर और अल वुस्टा क्षेत्र को छोड़कर, ओमान में 16 अप्रैल को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।

मौसम का प्रभाव उत्तरी अल शरकिया, दक्षिण अल शरकिया, अल दखिलिया, मस्कट, दक्षिण अल बथिना और अल दाहिरा प्रांतों के साथ-साथ उत्तरी अल बथिना, अल बुराइमी, मुसंदम और अल वुस्ता में भी है। काफी अधिक जलभराव हुए हैं। तमाम लोग जलभराव की वजह से फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

कोपेनहेगन में 17वीं सदी के पुराने स्टॉक एक्सचेंज में आग, प्रतिष्ठित शिखर ढहा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल