चावल गिरने की वजह से फ्लाइट हुई लेट, यात्री ने चलाया हैशटेग, एयरलाइंस बोली आपकी सुरक्षा है प्राथमिकता

अटलांटा से ह्यूस्टन जाने वाली एक फ्लाइट टेक ऑफ होने में देरी हो गई। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट के फर्श पर चावल गिर गए थे।

Danish Musheer | Published : Apr 23, 2023 10:43 AM IST / Updated: Apr 23 2023, 04:16 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के अटलांटा से ह्यूस्टन जाने वाली एक फ्लाइट चावल गिरने के कारण समय पर टेकऑफ नहीं कर सकी। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के फर्श (Aisle) में एक पैसेंजर से चावल गिर गए थे। इसके चलते फ्लाइट अटेंडेंट ने तब तक टेक-ऑफ नहीं किया जब तक कि चावल को साफ नहीं कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना 15 अप्रैल की है। इस घटना को लेकर फ्लाइट के एक यात्री जेनिफर शेपर ने ट्वीट्स की एक सीरीज में पूरे घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए हैशटैग #RiceGate का इस्तेमाल किया। People Magazine की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि लोगों के फ्लाइट में चढ़ने के तुरंत बाद किसी ने विमान के फर्श पर चावल गिरा दिए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरी यात्रा में अनजाने में कॉमेडी हो गई। जैसे ही मैं विमान में चढ़ी, तो किसी ने फर्श पर खाना गिरा दिया। इस पर फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant ) चिल्लाया और कहा कि किसने चावल गिराया? इस दौरान जेनेफर ने केबिन के फर्श पर पीले चावल की एक तस्वीर भी पोस्ट की।उसने कहा कि उसकी लाइन के लोगों को हंसना शुरू कर दिया, जिसके चलते फ्लाइट अटेंडेंट उन्हें शक नजर से देखने लगा। फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि जब तक चावल साफ नहीं हो जाता, तब तक फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी। उसने एक फ्लाइट अटेंडेंट का एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उसे यह ऐलान करते हुए देखा जा सकता है।

 

 

फ्लाइट अटेंडेंट ने पेपर टॉवल से ढके चावल 

फ्लाइट अटेंडेंट को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि हम इस चावल को साफ करने जा रहे हैं, ताकि आपको इसके बीच से न गुजरना पड़े और यह आपको नुकसान न पहुंचाए। हम क्षमा चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि आप इसके ऊपर गुजरना चाहेंगे। इसलिए, इसका ध्यान रखें। धन्यवाद। इतना ही नहीं महिला ने फर्श पर बिखरे चावल की एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसमें चावलों को फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा पेपर टॉवल से ढक दिया गया था।

 

 

सफाई के दौरान यात्री ने यूज किया शौचालय

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में जेनेफर ने दावा किया कि जब चावल को साफ किया जा रहा था, तो एक यात्री ने शौचालय का उपयोग करने के लिए अपनी सीट छोड़ दी, जिसके बाद फ्लाइट को टेक ऑफ होने से रोक दिया गया। उसने ट्वीट किया कि बाथरूम चली गई और हम अभी भी उड़ान नहीं भर सके क्योंकि वह अपनी सीट पर नहीं है। उसने बताया कि उड़ान भरने के बाद चालक दल ने हमें ड्रिंक सर्विस नहीं दी, क्योंकि टेक ऑफ के दौरान कुछ धक्कों लग रहे थे। उसने मजाक में कहा कि लगता है हमें सजा दी जा रही है।

विमान ने दिया ट्वीट का जवाब

साउथवेस्ट एयरलाइंस ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और असुविधा के लिए माफी मांगी। एयरलाइंस ने कहा कि हमें खेद है कि हमारे चालक ऑनबोर्ड जलपान प्रदान करने में असमर्थ थे, लेकिन हमारी पहली प्राथमिकताहमेशा आपकी सुरक्षा है, हमारे साथ सहने के लिए धन्यवाद।

यह भी पढ़ें- शराब पीकर यात्री ने फ्लाइट में किया बवाल, फ्लाइट अटेंडेंट को किया Kiss, कहा- तुम बहुत खूबसूरत हो…

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार