US शॉकिंग न्यूज: 12 मंजिला इमारत ढहने के मामले में मरने वालों की संख्या 54 हुई, 24 जून को हुआ था हादसा

अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा स्थित सर्फसाइड में 24 जून को बिल्डिंग गिरने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। अमेरिका के इतिहास में अपने आप में यह पहला हादसा है, जब कोई बिल्डिंग ऐसे जमीदोंज हुई हो।

फ़्लोरिडा. दक्षिणी फ्लोरिडा के सर्फसाइड स्थित 12 मंजिला इमारत के गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। बता दें कि 24 जून को यह इमारत अपने आप जमीदोंज हो गई थी। मलबे में फंसे लोगों को निकालने इमारत के बचे हुए हिस्से को विस्फोट से गिराना पड़ा था।

खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में आई दिक्कत
मियामी-डेड के दमकल विभाग के सहायक प्रमुख राइडे जदाल्ला के मुताबिक खराब मौसम होने से तलाश रेस्क्यू अभियान को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इतने लंबे समय तक रेस्क्य के बावजूद अभी भी कुछ शव मलबे में दबे होने की आशंका है।

Latest Videos

अमेरिका के इतिहास की पहली घटना
समुद्र किनारे बसे सर्फसाइड शहर में हुए इस हादसे के बीच यहां तूफान एल्सा (Tropical Storm Elsa) आ रहा था। ऐसे में रेस्क्यू को दिक्कत हुई। अमेरिका के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी इमारत के अचानक ढहने का पहला मामला है। इस इमारत को लेकर पहली बार 2018 में इंजीनियरिंग रिपोर्ट में कमी बताई गई थी। अप्रैल 2021 में इस इमारत में रहने वाले लोगों को आगाह भी किया गया था।

https://t.co/I9UKo9zJkY pic.twitter.com/p2viv1qeJf

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules