Modi से सीखो Justin! कनाडा में विरोध प्रदर्शन को रोकने लोगों का सुझाव- नरेंद्र मोदी वाला फॉर्मूला अपनाओ ट्रूडो

Published : Feb 16, 2022, 09:33 PM ISTUpdated : Feb 16, 2022, 09:43 PM IST
Modi से सीखो Justin! कनाडा में विरोध प्रदर्शन को रोकने लोगों का सुझाव- नरेंद्र मोदी वाला फॉर्मूला अपनाओ ट्रूडो

सार

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए आपातकाल लगा दिया है। इसकी काफी आलोचना हो रही है। लोग उनसे नरेंद्र मोदी से सीखने की अपील कर रहे हैं।

ओटावा। कनाडा (Canada) में कोरोना का टीका अनिवार्य बनाने और लॉकडाउन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Canada Protest) हो रहा है। पिछले तीन सप्ताह से ट्रकों और दूसरी गाड़ियों के साथ हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं। उन्होंने कनाडा की राजधानी ओटावा की सड़कों को बंद कर रखा है, जिससे जन-जीवन ठप है। 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए देश में आपातकाल लगा दिया है। इसकी काफी आलोचना हो रही है। लोग उनसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सीखने की अपील कर रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो ने भारत में किसान आंदोलन के दौरान बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था, 'स्थिति चिंताजनक है। हम प्रदर्शन कर रहे किसानों के परिवारों और दोस्तों को लेकर चिंतित हैं। मैं बता दूं कि शांतपूर्ण प्रदर्शनकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा मौजूद रहेगा। हम अपनी चिंताओं को लेकर भारतीय अधिकारियों से बात कर रहे हैं। ये हम सभी के साथ आने का वक्त है।'

लोग ट्रूडो को दिला रहे अपने बयान की याद
अब कनाडा के लोग जस्टिन ट्रूडो को किसान आंदोलन के दौरान दिया गया बयान याद दिला रहे हैं। कनाडा इंडिया ग्लोबल फोरम ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा के ट्विटर हैंडल से इस संबंध में एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा गया है कि कनाडा में Feedom Convoy 2022 प्रदर्शनकारियों के साथ जिस तरह बेरहमी से ताकत का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे देख पीड़ा हो रही है। इस समय हम 2021 में भारत में हुए किसान आंदोलन को याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से इस मुद्दे का हल किया। उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की। 

हम प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत सरकार को दिए गए उस बिन मांगी सलाह को भी याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि विरोध प्रदर्शन को किस तरह हैडल किया जाना चाहिए। दुख इस बात है कि अब वह खुद अपनी सलाह के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। हमारी प्रधानमंत्री ट्रूडो से अपील है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लोकतांत्रिक तरीक से हैंडल करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदाहरण को फॉलो करें।

 

ये भी पढ़ें

Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र लगा रहे बचाने की गुहार, सरकार कर रही फ्लाइट्स बढ़ाने का इंतजाम

Ukraine संकट पर US President की Russia को चेतावनी- अगर अमेरिकियों को निशाना बनाया तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?