विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे फिनलैंड, वहां के नेताओं से कहा-भारत एक मुश्किल पड़ोस में रहता है

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिनलैंड की अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को कहा- ‘‘हम जानते हैं कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र हमारे पड़ोस में है... हमारा मानना है कि यह केवल एक देश के लिए नहीं बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय है।’’
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2019 8:16 AM IST

फिनलैंड. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिनलैंड की अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का भारत का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में था। जयशंकर ने फिनिश इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स (एफआईआईए) में ‘भारत और विश्व - भारतीय विदेश नीति की प्राथमिकताएं’ विषय पर अपने संबोधन में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का हवाला देते हुए कहा कि भारत एक मुश्किल पड़ोस में रहता है । अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ने फिनलैंड के शीर्ष नेतृत्व के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर लंबी चर्चा की ।

वैश्विक आतंकवाद का केंद्र भारत के पड़ोस में...
जयशंकर ने कहा- ‘‘हम जानते हैं कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र हमारे पड़ोस में है... हमारा मानना है कि यह केवल एक देश के लिए नहीं बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय है।’’

ट्वीट कर बताए फिनलैंड के अनुभव
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘फिनलैंड के प्रधानमंत्री एंटी रिने के साथ अच्छी बातचीत हुई । हमारी सरकार के सामाजिक कार्यक्रमों में उन्होंने गहरी रुचि जतायी। ’’ 
 

Share this article
click me!