तहखाने में मिली पिकासो की पेंटिंग, कीमत का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं आप

इटली में एक पुराने घर के तहखाने से मिली पेंटिंग वास्तव में मशहूर चित्रकार पिकासो की निकली, जिसकी कीमत 66 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है। परिवार को यह पेंटिंग छह दशक बाद मिली और अब वे इसे नीलामी में बेचने की तैयारी कर रहे हैं।

पुराने पेंटिंग्स की नीलामी में करोड़ों रुपये मिलते हैं। इसलिए उन्हें हमेशा बहुत सुरक्षित रखा जाता है। लेकिन, कई बार इतिहास के उतार-चढ़ाव में ऐसी कलाकृतियाँ गुमनामी में खो जाती हैं। सालों बाद जब वे फिर से मिलती हैं तो उनकी कीमत आसमान छूने लगती है। ऐसा ही कुछ इटली में पिछले दिनों हुआ। एक पेंटिंग जिसे बिकने लायक नहीं समझा गया और छोड़ दिया गया, हाल ही में मिली है। इस पेंटिंग की कीमत आज 66 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है। 

यह पेंटिंग किसी और की नहीं बल्कि मशहूर चित्रकार पिकासो की थी। लुइगी लो रोसो नाम के एक व्यक्ति ने इटली के पॉम्पी में अपने परिवार के एक पुराने, खाली पड़े घर के तहखाने से यह पेंटिंग ढूंढ निकाली। वो भी छह दशक बाद। वैज्ञानिक जाँच से यह साबित हो गया कि पेंटिंग पर किया गया हस्ताक्षर खुद पिकासो का ही है। माना जा रहा है कि यह पेंटिंग पिकासो ने अपनी प्रेमिका और फ्रांसीसी फोटोग्राफर और कवयित्री डोरा मार की बनाई थी। ऑइल पेंटिंग में लाल लिपस्टिक और नीली ड्रेस पहने डोरा मार को दिखाया गया है, जिसके पीछे पाब्लो पिकासो खड़े हैं। 

Latest Videos

 

 

पेंटिंग में पाब्लो पिकासो और उनकी कला शैली साफ़ नज़र आ रही है। उस समय माना गया था कि यह पेंटिंग बिकने लायक नहीं है। इसलिए उन्होंने पहले इसे अपने घर में और फिर अपने रेस्टोरेंट में प्रदर्शित किया। बाद में इसे घर के तहखाने में रख दिया गया। लगभग साठ साल तक यह पेंटिंग फिर कभी बाहर नहीं निकली। लेकिन, नई पीढ़ी के सदस्य एंड्रिया लो रोसो ने जब संयोग से पेंटिंग पर किए गए हस्ताक्षर पर ध्यान दिया तो उन्हें शक हुआ कि यह पाब्लो पिकासो का हो सकता है। बाद में की गई जाँच में यह बात सच निकली। परिवार अब इस पेंटिंग को नीलामी में बेचने की तैयारी कर रहा है। अनुमान है कि इस पेंटिंग की कीमत लगभग 66 करोड़ 70 लाख रुपये तक लग सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...