
बीजिंग। चीन में चल रही कम्युनिस्ट पार्टी के कांग्रेस का शनिवार को समापन हो गया। एक सप्ताह तक चली पार्टी की इस सबसे बड़ी बैठक में शी जिनपिंग के अगले पांच साल के लिए भी राष्ट्रपति बने रहने पर फैसला लिया गया। बैठक के दौरान दिखा कि किस तरह जिनपिंग ने पार्टी पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। राष्ट्रपति को छोड़कर अन्य पदों पर मौजूद पार्टी के नेताओं को हटाया गया है।
जिनपिंग पार्टी के ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं, जिनके बारे में उनका खयाल है कि वह उनके साथ नहीं है। कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक के दौरान एक ऐसी ही घटना सामने आई। चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ बैठक में कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी उनके पास आए और उन्हें बाहर चले जाने के लिए कहा। वह इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने जबरन उन्हें बैठक से बाहर निकाल दिया।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि दो सुरक्षाकर्मी हू जिंताओ को लेकर बैठक से बाहर जा रहे हैं। कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक राजधानी बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में हुई। 79 साल के हू जिंताओ मंच पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बायीं ओर बैठे हुए थे।
यह भी पढ़ें- ये कैसा न्याय? कोर्ट का अजीब फैसला सुनकर मां-बाप से लिपटकर रो पड़ी पाकिस्तान की पीड़ित ये हिंदू लड़की
पांच साल में एक बार होती है बैठक
पिछले रविवार को हू थोड़े अस्थिर दिखाई दिए थे। उन्हें कांग्रेस के उद्घाटन समारोह के लिए मंच पर सहायता प्रदान की गई थी। दरअसल, चीन के कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस पांच साल में एक बार होती है। यह पार्टी की सबसे बड़ी बैठक है। इस बार की बैठक में पार्टी के संविधान में संशोधन किया गया है। इससे शी जिनपिंग के राष्ट्रपति पद पर बने रहने का रास्ता साफ हुआ है।
यह भी पढ़ें- Hijab controversy: किस तरफ हैं मलाला, बड़ा कन्फ्यूजन, भारत में बैन का किया था विरोध,ईरान में 'विद्रोह' के संग
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।