तुम देश छोड़ दो Imran Khan, यहां तुम सेफ नहीं, पंजाब विधानसभा के पूर्व सदस्य ने की अपील

Published : Apr 17, 2023, 12:09 PM IST
Imran Khan praises India'a Foreign Policy

सार

पंजाब विधानसभा के पूर्व सदस्य ने इमरान खान से अपील की है कि वह देश छोड़ कर चले जाएं, वह यहां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब कोई भी संस्था आपकी रक्षा नहीं कर सकती है।

लाहौर: पंजाब विधानसभा के पूर्व सदस्य मियां जलील शराकपुरी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान से देश छोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इमरान यहां सुरक्षित नहीं है। शराकपुरी ने कहा, ‘आप यहां सुरक्षित नहीं हो, अगर आपको कुछ हो गया तो देश टूट जाएगा। अब कोई भी संस्था आपकी रक्षा नहीं कर सकती है। जब तक आप जिंदा हैं देश को उम्मीदें हैं। सभी धार्मिक दल आप पर भरोसा करते हैं।’

गौरतलब है कि जलील शराकपुरी पिछले आम चुनाव में पीएमएल-एन के टिकट पर MPA चुने गए थे। हालांकि, कुछ दिन बाद ही उन्होंने पार्टी में एक 'विद्रोही' खेमा बना लिया और पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को समर्थन दिया। पंजाब विधानसभा के विघटन के बाद, वह औपचारिक रूप से पीटीआई में शामिल हो गए।

लोगों को नहीं मिल रहा खाना

एक सवाल के जवाब में शरकपुरी ने कहा कि उन्होंने उन्हें नहीं लगता कि अगले दो साल में आम चुनाव होंगे। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट क्या कर सकता है? शरकपुरी ने आगे कहा कि देश के लोग गंभीर आर्थिक संकट में जीने को मजबूर हैं। वह खाना खाने के लिए तरस रहे हैं।

पाकिस्तान को बनाना चाहते हैं लीबिया

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने वाले लोग अब राज्य की संस्थाओं को विवादास्पद बना रहे है। वे पाकिस्तान को इराक और लीबिया की तरह तबाह करना चाहते हैं। इमरान खान के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे में बोलते हुए शरकपुरी ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप फर्जी थे। पीटीआई नेता संविधान का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लाहौर हाई कोर्ट से इमरान खान को बड़ी राहत, 26 अप्रैल तक के लिए मिली जमानत

जमानत पर हैं इमरान

बता दें कि पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को बीते शुक्रवार देश के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाने और दंगा भड़काने के मामले में लाहौर उच्च न्यायालय ने प्रोटेक्टिव बेल दे दी थी। उनके खिलाफ 6 अप्रैल को मजिस्ट्रेट मंजूर अहमद खान ने लाहौर के रमना पुलिस स्टेशन में सरकारी संस्थाओं-और जनता के बीच नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआरदर्ज की थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?