Toshakhana case में इमरान खान को 3 साल की जेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार-5 साल नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

तोशाखाना केस (Toshakhana case) में इमरान खान (Imran khan) को दोषी करार देते हुए पाकिस्तान की एक कोर्ट ने तीन साल जेल की सजा दी है। वह अगले पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को तोशाखाना केस (Toshakhana case) में दोषी करार दिया गया है। उन्हें तीन साल जेल की सजा मिली है। इसके साथ ही इमरान के पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है। इमरान पर एक लाख रुपए (पाकिस्तानी) का जुर्माना भी लगा है। जुर्माना नहीं देने पर इमरान को छह माह अधिक जेल में रहना होगा।

इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को तोशाखाना मामले में "भ्रष्ट आचरण" का दोषी घोषित किया है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इमरान खान को लाहौर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। लाहौर पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने के लिए जमान पार्क (इमरान के घर) गई थी। इसके बाद इमरान को पुलिस इस्लामाबाद ले गई। उन्हें अटक जेल में रखा गया है।

Latest Videos

अगले चुनाव से बाहर हो सकते हैं इमरान खान
इमरान खान को सजा ऐसे वक्त मिली है जब पाकिस्तान में आम चुनाव होने जा रहे हैं। 9 अगस्त को संसद भंग होने वाला है। इमरान खान के पास अभी अपर कोर्ट में अपील करने का विकल्प है, लेकिन अगर राहत नहीं मिली तो संभव है कि उन्हें चुनाव से बाहर रहना पड़े।

क्या है तोशाखाना मामला?

बता दें कि तोशाखाना वह खजाना है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और अन्य अधिकारियों को विदेश यात्रा के दौरान मिले गिफ्ट जमा करने होते हैं। इमरान खान पाकिस्तान के पीएम थे तब उन्हें विदेश से बहुत से महंगे तोहफे मिले थे। अरब देशों से उन्हें बेशकीमती घड़ियां, गहने समेत कई बेहद महंगे गिफ्ट मिले थे। पाकिस्तान के कानून के अनुसार प्रधानमंत्री अगर विदेश में मिले गिफ्ट को अपने घर ले जाना चाहते हैं तो उन्हें उसकी कीमत का एक हिस्सा सरकारी खजाने में जमा कराना होगा।

इमरान खान ने विदेश से मिले गिफ्ट के बारे में गलत जानकारी दी। गई गिफ्ट के बारे में सरकार को नहीं बताया। जिन गिफ्ट्स के बारे में सरकार को बताया उन्हें भी गलत तरीके से अपने घर ले गए। सत्ता का इस्तेमाल कर इमरान ने गिफ्ट की बेहत कम कीमत लगवाई। वे गिफ्ट घर ले गए और बाद में बाजार में बेच दिया। इससे इमरान ने करोड़ों रुपए की कमाई की और इसकी जानकारी देश से छिपाई।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम