आईएसआईएस ने ली पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी, अब तक 54 की मौत

पाकिस्तान में रविवार को हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। हमले में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। यहां के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में राजनीतिक रैली के दौरान आत्मघाती हमले में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 23 बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान में हुए हमले की आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने जिम्मेदारी ली है।

पुलिस ने भी कहा था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आत्मघाती हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ है। यह हमला रविवार को उस वक्त हुआ दब खार शहर में सत्ताधारी गठबंधन की सहयोगी पार्टी जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल की एक रैली आयोजित की गई थी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें।बम ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान: हर ओर मची चीख-पुकार, मौलाना समेत 44 लोग मारे गए, देखें Photos

पाक में हमले की ISIS ने ली जिम्मेदारी 
पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक आईएसआईएस के अधिकारियों ने बताया कि बम विस्फोट के मामले की जांच अभी की जा रही है और बाजौर विस्फोट की घटना को लेकर जानकारियां जुटा रहे हैं। शुरुआती जांच में प्रतिबंधित संगठन दाएश (आईएसआईएस) के शामिल होने की संलिप्तता पता चली है। पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ेंपाकिस्तान: इस मौलाना को मारने के लिए 10kg विस्फोटक लेकर आया था सुसाइड बॉम्बर, चश्मदीद बोला- हर तरफ बिखरे थे इंसानी शरीर के टुकड़े

टीटीपी ने कही ये बड़ी बात
बाजौर इलाका पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर मौजूद है। यह तालिबान के प्रभाव क्षेत्र वाला इलाका माना जाता है। यही वजह है कि तालिबान के प्रभाव क्षेत्र वाले इलाके में इतने बड़े हमले को लेकर चर्चा तेज है। जिस पार्टी की रैली में यह धमाका हुआ, वह जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल भी कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों की समर्थक मानी जाती है। 

बाजौर में हुए विस्फोट को लेकर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने भी बयान जारी किया है। इस बयान में टीटीपी ने कहा है कि यह हमला इस्लामिक संगठनों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए अंजाम दिया गया है। बता दें कि आईएसआईएस अफगानिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली