
वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। यहां के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में राजनीतिक रैली के दौरान आत्मघाती हमले में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 23 बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान में हुए हमले की आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने भी कहा था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आत्मघाती हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ है। यह हमला रविवार को उस वक्त हुआ दब खार शहर में सत्ताधारी गठबंधन की सहयोगी पार्टी जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल की एक रैली आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें।बम ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान: हर ओर मची चीख-पुकार, मौलाना समेत 44 लोग मारे गए, देखें Photos
पाक में हमले की ISIS ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक आईएसआईएस के अधिकारियों ने बताया कि बम विस्फोट के मामले की जांच अभी की जा रही है और बाजौर विस्फोट की घटना को लेकर जानकारियां जुटा रहे हैं। शुरुआती जांच में प्रतिबंधित संगठन दाएश (आईएसआईएस) के शामिल होने की संलिप्तता पता चली है। पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ेंपाकिस्तान: इस मौलाना को मारने के लिए 10kg विस्फोटक लेकर आया था सुसाइड बॉम्बर, चश्मदीद बोला- हर तरफ बिखरे थे इंसानी शरीर के टुकड़े
टीटीपी ने कही ये बड़ी बात
बाजौर इलाका पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर मौजूद है। यह तालिबान के प्रभाव क्षेत्र वाला इलाका माना जाता है। यही वजह है कि तालिबान के प्रभाव क्षेत्र वाले इलाके में इतने बड़े हमले को लेकर चर्चा तेज है। जिस पार्टी की रैली में यह धमाका हुआ, वह जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल भी कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों की समर्थक मानी जाती है।
बाजौर में हुए विस्फोट को लेकर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने भी बयान जारी किया है। इस बयान में टीटीपी ने कहा है कि यह हमला इस्लामिक संगठनों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए अंजाम दिया गया है। बता दें कि आईएसआईएस अफगानिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।